Realme 12 Pro हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है इसके लॉन्च होते ही भारी संख्या में ग्राहकों ने इस पर अपनी रुचि दिखाई और कुछ ही समय में यह आउट ऑफ स्टॉक भी हो गया यह फोन लेटेस्ट फीचर्स से भरपूर है और यह कुछ बेहद आकर्षक डिजाइन वाले स्मार्टफोन में से एक है इसका 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 8GB रैम और 67 वाट का चार्जर इसके मुख्य आकर्षण है । जानिए इसके सभी फीचर्स और कीमत के बारे में ।
Realme 12 Pro Display और Camera
कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन बहुत ही जबरदस्त लुक के साथ बनाया गया है इसमें 6.7 इंच की 394 पिक्सल पर इंच की अमोलेड डिस्पले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, इस फोन में पंच होल 16MP का फ्रंट कैमरा है, और बैक में वीगन लेदर फिनिश के साथ तीन कमरे का सेटअप बहुत ही सुंदर ढंग से बनाया गया है इसका मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस है 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और 32 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा है यह 120 गुना तक जूम करके फोटो लेने में सक्षम है ।
Realme 12 Pro फीचर्स
यह फोन लुक्स के साथ-साथ पावरफुल भी है इसमें स्नैपड्रैगन 6 गन 1 ऑक्टा कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है इसमें 8GB की रैम है और 128GB और 256GB के स्टोरेज ऑप्शंस हैं इसकी स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है इसके अलावा इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी जो टाइप सी 67 वाट के चार्जर के साथ आती है यह फोन super vooc चार्जिंग को सपोर्ट करता है इसको वाटर प्रूफिंग की रेटिंग IP65 प्राप्त है जिसकी वजह से यह पानी में भी सुरक्षित कम कर सकता है ।
Feature | Specification |
---|---|
Display Size | 6.7 inches |
Display Type | Curved AMOLED, 120Hz Refresh Rate |
Front Camera | 16 MP |
Rear Camera Setup | 50 MP Wide, 8 MP Ultra Wide, 32 MP Periscope |
Processor | Snapdragon 6 Gen 1 Octa-core |
RAM | 8 GB |
Storage Options | 128GB, 256GB |
Battery Capacity | 5000mAh |
Charging | 67W SuperVOOC 2.0 Fast Charging |
Operating System | Not Specified |
Water Resistance | IP65 Rating (Water-Resistant) |
Price in India | ₹26,999 (Subject to change with discounts) |
Realme 12 Pro Price
इस फोन के दो वेरिएंट रियलमी 12 प्रो और रियलमी 12 प्रो प्लस 5G लॉन्च किए गए थे जिसमें से रियलमी 12 प्रो फिलहाल आउट ऑफ़ स्टॉक हो गया है यह अभी तक 26,999 रुपए में उपलब्ध था जल्द ही स्टॉक वापस आते ही इस पर भारी डिस्काउंट भी देखने को मिल सकते हैं ।