window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

बेस्ट है यह स्मार्टफोन 2 दिन चलेगी बैटरी और 10 मिनट में होगी फुल चार्ज Realme के इस फोन के बारे में जानो

बेस्ट है यह स्मार्टफोन 2 दिन चलेगी बैटरी और 10 मिनट में होगी फुल चार्ज Realme के इस फोन के बारे में जानो, Realme की तरफ से सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहे स्मार्टफोन के बारे में जानिए यह स्मार्टफोन अपने साथ कुछ ऐसे जबरदस्त खूबियां लेकर आता है और कीमत भी मात्र इतनी की सब पसंद कर रहें है, बात हो रही है Realme 10 Pro की हाल ही में लॉन्च हुआ यह फोन सबसे ज्यादा अपने लुक्स की वजह से चर्चा में आया है । अपने फोन्स के साथ बाकी कोई भी कंपनी इतने ज्यादा प्रयोग नहीं करती जितना Realme सिर्फ अपने फोन के लुक के साथ करती है ।

Realme 10 Pro features

इस फोन के बैक पैनल में आपको हाइपरस्पेस डिजाइन नाम का नया लुक देखने को मिलने वाला है जो बेहद कूल लगता है, शुरुआत करते हैं इसके कैमरे से आप इसमें प्राइमरी कैमरा सेटअप मे 2 कैमरा देख पाएंगे जबरदस्त फोटो खींचने का शौक रखने वाले इसमें 108 मेगा पिक्सल साथ देख पाएंगे साथ ही 2 मेगा पिक्सल कैमरा भी है, 16MP के फ्रंट कैमरा से आप अच्छी तस्वीरें ले पाएंगे ।

यह फोन आपको 6.72 इंच की बड़ी डिस्प्ले देता है जो की फुल HD+ LCD डिस्प्ले है, इसके साथ ही आपको बैटरी के मामले में भी यह बाकी फोन से टक्कर लेता दिखेगा इसे आप 33 वाट के super vooc चार्जिंग फंक्शन से मात्र 10 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर पाएंगे एक बार चार्ज करने पर कंपनी दावा करती है इसे आप 2 दिन तक चला पाएंगे ।

Realme 10 Pro performance

इसमें तगड़ी परफॉर्मेंस के लिए 16GB की रैम दी गई है जिसे 8GB+8GB पर इस्तेमाल करना होगा यानी की 8GB की इनबिल्ट रैम और दूसरी 8GB वर्चुअल रैम होगी इसी के साथ 256GB स्टोरेज होगी, हालांकि यह फोन 2 अलग रैम वेरिएंट और 3 रंगो में आता है इसका बेसिक रैम वेरिएंट में आप 6GB+128GB देखने वाले है वही दूसरे में 16GB+256GB इसके तीन रंग कुछ इस प्रकार है Dark Matter, Hyperspace और Nebula Blue, इन सभी में अलग अलग बैक पैनल की डिजाइन को बनाया गया है ताकि ग्राहकों के पास खरीदने के ज्यादा विकल्प हो ।

Realme 10 Pro Price 

ऑनलाइन इसे खरीदने पर आपको इसके बॉक्स में स्क्रीन गार्ड बैक कवर फोन का चार्जर वगैरा साथ में दिया जायेगा, वही इसकी कीमत 18,999 रुपए फ्लिपकार्ट पर है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top