Ram Mandir Pran Pratishtha Ravi Kisan Bhajan: अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी एकदम तेज गति से अपना स्थान ले रही है, इसी से ठीक पहले भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार, गायक और सांसद रवि किशन ने प्रभु श्री राम के चरणों में अपना एक भजन अयोध्या के श्री राम प्रस्तुत कर दिया है ।
Ravi Kisan Bhajan Ayodhya ke Shree Ram
22 जनवरी दिन सोमवार को देशभर के जाने माने लोग वहां उपस्थित होकर प्रभु से आशीर्वाद लेंगे, सभी लोग अपना अपना योगदान दे रहें है, बीजेपी के सांसद रवि किशन ने अपना भजन अयोध्या के श्री राम को 17 जनवरी को लॉन्च किया, जिसे दर्शकों ने देखते ही देखते वायरल कर दिया, आपको बता दें की इसे रवि किशन ने अपनी आवाज भी दी है जिसमे उनका साथ माधव एस राजपूत ने भी दिया है । साथ ही इसके बोल को मीनाक्षी ने लिखा है । इसकी रिकॉर्डिंग यश राज स्टूडियोज के अंतर्गत की गई है ।
अयोध्या के श्री राम भजन ने जीता भक्तों का दिल
इस भजन में आपको भक्त और भगवान के बीच का रिश्ता देखने को मिलने वाला है, इसमें रवि किशन ने एक्टिंग भी की है, भजन के वीडियो के आपको सांसद महोदय डांस करते भी दिखाई देंगे और एक इमोशनल सीन भी देखने को मिलने वाला है जो हर दर्शक की आंखों से आंसू लाने के लिए काफी है ।
रवि किशन ने बोली ये बड़ी बात
भजन के रातों रात वायरल होने के बाद रवि किशन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की यह प्रभु राम के लिए उनकी तरफ से एक छोटा सा उपहार मात्र है, भजन को इस समय तक यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर हजारों की संख्या में दर्शक और लाइक्स मिल चुके हैं, यह वीडियो राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले जारी किया गया है और बताया जा रहा है की देशभर की बड़ी हस्तियां 22 जनवरी को प्रभु राम के इस नव निर्मित मंदिर में दर्शन के लिए उपस्थित होने वाली हैं ।