नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और शानदार पोस्ट में आज किस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रत्ना पाठक के बारे में जिनका आज जन्मदिन भी है। Ratna Pathak Birthday आपने इन्हें कई फिल्म और शो में भी देखा होगा। इनसे जुड़ी सारी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले हैं। तो चलिए आज के शानदार पोस्ट कौन शुरू करते हैं।
Ratna Pathak Birthday
रत्ना पाठक एक भारतीय बॉलीवुड एक्ट्रेस है। इनका जन्म 18 मार्च 1957 को मुंबई में हुआ था। इनके पति नसीरुद्दीन शाह है। “बरसात के मौसम में मुझे पीले ने दो” ये गाना तो आप सब ने ही सुना होगा। नसीरुद्दीन शाह रत्ना पाठक के पति है। Ratna Pathak Birthday आज वह है अपना 67 व जन्मदिन मना रही है। इतनी उम्र होने के बावजूद भी वह बड़े पर्दे पर एक्टिव है और अपनी एक्टिंग के चलते लोगों को मनोरंजन करवाती है। बॉलीवुड इंडस्ट्री पर इन्होंने 70 से 90 के दशक में राज किया है। एक्टर नसीरुद्दीन शाह और उनकी लव स्टोरी काफी लाइमलाइट भी रही है। चलिए अब हम उनकी प्रेम कहानी के बारे में आपको बता देते हैं।
रत्ना पाठक की एक बहन भी है, जिनका नाम सुप्रिया पाठक है। जो एक्टर पंकज कपूर की पत्नी भी रह चुकी है। रत्ना ने अपनी पढ़ाई मुंबई से शुरू की थी। 1975 में उनकी मुलाकात नसीरुद्दीन शाह से हुई थी। इसी बीच उनकी दोस्ती हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। कपल ने शादी का विचार बनाया लेकिन शादी में भी कई समस्या आई। समस्या यह थी कि नसीरुद्दीन पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी थी। जिनका नाम हिबा है। शादी से पहले नसीरुद्दीन, पाठक के साथ 7 साल तक रिलेशन में रहे। इन सभी मुश्किलों को पीछे छोड़कर उन्होंने 1982 में शादी कर ली। Ratna Pathak Birthday
रत्ना पाठक की फिल्में
अगर हम बात करें रत्ना पाठक की फिल्मों के बारे में तो उन्होंने 2023 में धक-धक फिल्म मैं भूमिका निभाई थी। और लिपस्टिक अंडर माय बरखा, कपूर और सांस, कच्छ एक्सप्रेस और हम दो हमारे दो, गोलमाल 3 जैसी फिल्मों में काम किया है। रत्ना पाठक ने 1983 में हुई रिलीज़ “मंडी” फिल्म में डेब्यू किया था। “जाने तू या ना जाने” इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 164 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था।
तो दोस्तो आज की इस वीडियो में हमने आपको Ratna Pathak Birthday के बारे में बता दिया है। अगर आपको इसी तरह की और भी न्यूज़ देखना पसंद है, तो आप हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते है। जिससे हमारी वेबसाइट पर आने वाली सभी पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिल सके। धन्यवाद
Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.
Thanks For Connecting With Upyogiportal.