बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म डायरेक्टर राजकुमार हिरानी का नाम आपने जरूर ही सुना होगा, इनके नाम कई सारी ऐसी फिल्में है जिन्होंने लोगो को नई सीख दी, कुछ नया सोचने का तरीका दिया और साथ ही कई ऐसी फिल्में जिन्हे देख कर लोग हंसते हंसते पागल भी हुए, आज जानते है राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित 5 ऐसी फिल्में जिन्हे हर किसी को एक बार तो जरूर देखना चाहिए ।
Munna Bhai MBBS
संजय दत्त, अरशद वारसी और बोमन ईरानी द्वारा अभिनीत यह फिल्म 2003 में पर्दे पर आई थी तब से लेकर आज तक इसे लोगो का प्यार मिल रहा है, फिल्म में संजय दत्त एक मवाली का रोल करते है जिसके माता पिता चाहते है की वह डॉक्टर बने, मवाली से डॉक्टर बनने की यह कहानी आपको हंसाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी ।
Lage Raho Munna Bhai
यह Munna Bhai MBBS का दूसरा भाग है इसे 2006 में रिलीज किया गया था, पहली फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था जिसकी वजह से इसे भी बहुत सारा प्यार मिला और फिल्म हिट रही थी फिल्म की कहानी आपको जरूर कुछ अच्छा महसूस कराएगी इसमें भी पहले भाग के सभी कलाकार शामिल हैं
PK
PK नाम सुनकर अजीब लग रहा हो तो आपको पता होना चाहिए की असल में इसका कोई मतलब नही होता ये नाम क्यों रखा गया इसके लिए आपको यह फिल्म देखनी चाहिए फिल्म में आमिर खान, सुशांत सिंह राजपूत और अनुष्का शर्मा है, इसकी कहानी में एक एलियन पृथ्वी पर आता है और अपने स्पेस शिप का खोया हुआ रिमोट ढूंढता है फिल्म में हिंदू धर्म का मजाक बनाया गया था जिसके वजह से इसे लोगो की नफरत का सामना करना पड़ा था।
3 Idiots
यह 2009 में आई एक ऐसी फिल्म जिसे हर युवा को जरूर देखनी चाहिए फिल्म 3 दोस्तों की कहानी है जो इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे होते है और अपने करियर को बनाने में लगे होते हैं जिसमे एक दोस्त उन्हें कुछ ऐसा सीखा जाता है जो आपको जरूर जानना चाहिए इसमें अमीर खान, शरद जोशी आर माधवन बोमन ईरानी और करीना कपूर आदि कलाकार है।
Sanju
नाम से ही जाहिर है की यह फिल्म संजय दत्त के जीवन पर आधारित है, इसने संजय दत्त का पूरा जीवन दिखाया गया है और सीधी बात कहें तो संजय दत्त के ऊपर लगे सभी अपराधों को धोया गया है, संजय के ऊपर लगे सभी अपराध इस तरह दिखाए गए है जैसे मानो वह ऐसे थे नही मजबूरी में करना पड़ा हो, हालांकि फिल्म मजेदार है रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल निभाया है, अरशद वारसी और बोमन ईरानी अन्य कलाकार हैं ।