Rahat Fateh Ali Khan Video: राहत ने जूतों से स्टाफ को पीटा, Chinmayi Sripaada का गुस्सा फूटा वीडियो वायरल

ताजा विवादों में फंसते हुए राहत फतेह अली खान सामने आ रहे है, इस बार इनके द्वारा किए गए कृत्य की हर तरफ निंदा की जा रही है, एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे राहत फतेह खान अपने स्टाफ को जूतों से पीट रहें हैं ।

Rahat Fateh Ali Khan 

एक के बाद एक सुपरहिट गाने देने वाला व्यक्ति भी अंदर से कितना बुरा और बदचलन हो सकता है इसका सटीक उदाहरण बनते हुए सामने आ रहें है राहत फतेह अली खान, कुछ वर्षो पहले तक हम सभी इनको सिर्फ मधुर गाने गाने वाला इंसान समझते थे और हर उम्र के व्यक्ति इनके गाने सुनते दिखाई पड़ते थे, ओ रे़ पिया, बोल ना हल्के हल्के जैसे कई सारे सुपरहिट गाने देने वाले राहत पाकिस्तानी है और अपना अधिकांश समय वही पर रहते हैं । 

Rahat Fateh Ali Khan Viral Video 

ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे राहत एक व्यक्ति को जूतों से मारते हुए दिखाई देते हैं, वीडियो के वायरल होने के साथ ही तमाम लोगो और सेलिब्रिटी ने भी उनके इस कृत्य की निंदा की है, राहत फतेह खान को वीडियो वायरल होने का पता चला तो उन्होंने माफी भी मांगी लेकिन जनता को उनकी ये माफी ढोंग की तरह दिखाई दी। राहत ने बताया की वह उनका छात्र था ।

गायिका चिन्मयी श्रीपदा ने निकाला गुस्सा 

मस्त मगन, मैं रंग शर्बतों का और तितली जैसे हिट गाने देने वाली प्रसिद्ध गायिका चिन्मयी श्रीपदा (Chinmayi Sripaada)  ने राहत खान के ऊपर गुस्सा निकालते हुए ट्वीट किया जिसे वायरल होने में देर नहीं लगी, ट्वीट में उन्होंने कहा की “ऐसे लोग बर्ताव करते हैं जैसे की वह सभ्य और नर्म बात चीत करने वाले व्यक्ति हैं लेकिन कोई उम्मीद नहीं कर सकता की वें ऐसी अमानवीय हरकत भी कर सकतें हैं … अगर कैमरा पहले भी हुआ करते तो ऐसे बहुत से लोग सामने आते जिनको हम सभ्य समझते है लेकिन वें हैं नहीं”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top