POCO X6, X6 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसके बारे में लंबे समय से सोशल मीडिया पर लोग तमाम बातें कर रहें थे और इसके फीचर्स और कीमत को जानने के लिए POCO X6 Pro Price गूगल सर्च में ट्रेंड भी करा रहे थे, इस फोन में कई ऐसे फीचर्स है जो आपको पसंद आने वाले है मिड बजट रेंज में यह फोन आता है इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के डिस्प्ले का होना और 5500 mAh की बैटरी मुख्य फीचर्स है ।
POCO X6 Pro Display
इस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले है, इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1220×2712 है, पिक्सल डेंसिटी 446 PPI है यह पंच होल डिस्प्ले है जो मल्टी टच सपोर्ट के साथ में आता है स्क्रीन HDR 10+ है और रिफ्रेश रेट 120Hz है जो काफी अच्छा और फास्ट होने वाला है ।
POCO X6 Pro Camera
फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो 64MP प्राइमरी कैमरा 8MP अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा होगा, इसमें कई सारे फीचर्स है जिसमे ऑटोफोकस, डिजिटल जूम वगैरह शामिल होंगे, एलईडी फ्लैश भी बैक में है और फ्रंट सेल्फी के लिए 16MP का सिंगल कैमरा है इससे वाइड एंगल तस्वीरें और 30 FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है ।
POCO X6 Pro Performance & Specification
इस फोन की परफॉर्मेंस एकदम जोरदार होने वाली है क्युकी इसमें 8GB की रैम है और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर यह 64bit पर है और काफी पतला प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है, इसकी स्टोरेज 256GB जो UFS 4.0 की अल्ट्रा फास्ट होगी इसको बढ़ाया नही जा सकता है, इसके अलावा यहां 5500 mAh बैटरी है और 90W का तगड़ा चार्जर यह 34 मिनट में 100% तक चार्ज हो जाता है, इसका पोर्ट टाइप सी ही होगा ।
POCO X6 Pro Price in India
इतने सारे फीचर्स के साथ ही इसको 11 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसके दाम में परिवर्तन किया गया है बताया जा रहा है की इसमें 2000 रुपए का डिस्काउंट लॉन्च के समय ही रखा गया है अभी इसकी कीमत ₹22,999 है ।