window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

108MP के कैमरे वाले Poco X6 Neo के फीचर्स ,प्राइस और रिव्यू जाने

POCO कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है। Poco X6 Neo 5G फ़ोन एक मिड रेंज वाला स्मार्टफोन है। ये मोबाइल दूर कंपनी के स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है जैसे की iQOO Z9 5G,Redmi Note 13 5G और Samsung Galaxy F15 5G जो की ये फ़ोन्स 20000 रुपये के रेंज में आते है। POCO फ़ोन की X सीरीज एक किफ़ायत सीरीज जनि जाती है।

Poco X6 Neo 5G स्मार्टफोन में हमे ओक्टा कोर मिडियाटेंक डीमेंसिटी 6080 प्रोसेसर, 108 MP +2 MP का रियल कैमरा और 16 MP का फ्रंट कैमरा 6.67 इंच का डिस्प्ले वो भी सुपर अमोलेड के साथ दिया है। ये स्मार्टफोन Astral Black, Horizon Blue और Martian Orange कलर में मिलेगा।

Poco X6 Neo की डिस्प्ले कैसी है?

Poco X6 Neo
Poco X6 Neo

इस फ़ोन में हमे 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया है। ये एक Full HD AMOLED डिस्प्ले है। Poco X6 Neo में हमे 120 Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। POCO ने इस फ़ोन में 1000 nits पीक ब्राइटनेस दिया है। इस स्मार्टफोन में 1080 x 2400 पिक्सेल का रेसोलुशन दिया है और साथ में 395 ppi पिक्सेल रेट है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास है।

 

Poco X6 Neo 5G का कैमरा

POCO कंपनी ने इस फ़ोन में 108 MP AI का रियल कैमरा दिया है और साथ में 2 MP है। रियल कैमरा के लिए LED फ़्लैश लाइट दी गई है। फ़ोन में हमे पैनोरोमा ,HDR जैसे और फीचर्स देखने को मिलते है। इस वजह से इस फ़ोन में हमे अच्छे क्वालिटी के फोटो देखने मिलते है। फ्रंट कैमरा में हमे 16 MP का कैमरा दिया है। इस में हम 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है।

Poco X6 Neo 5G के प्रोसेसर और OS

पोको कंपनी ने इस फ़ोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर दिया हैऔर साथ में 6 nm का चिपसेट का इस्तेमाल किया है। इस फ़ोन ओक्टा कोर का इस्तेमाल किया गया है। ये स्मार्ट फ़ोन एंड्राइड OS 14 पर चलता है। इस फ़ोन का वेट देखे तो एक 175 gm वाला फ़ोन है। फ़ोन में हमें हाइब्रिड स्लिम स्लॉट दिया है। Poco X6 Neo में हमे साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है।

फ़ोन में हमे गैरो ,एक्सेलेरोमीटर ,कैम्पस और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिए गए है। फ़ोन के रियल कैमरा में Samsung ISOCELL HM6 का इस्तेमाल किया है।

प्रोसेसर स्पेक्स

Display 6.67 inch super AMOLED Full HD, 1080 x 2400
Processor MediaTek Dimensity 6080 (6nm), Octa-core
Rear Camera 108 MP +2 MP, 0.64µm, PDAF, 1080p@30fps
Front Camera 16 MP, 1080p@30fps
OS Android 14
Battery 5000 mAh ,33 W
RAM 8 GB / 12GB
Internal Storage 128/256  GB

 

Poco X6 Neo 5G की बैटरी लाइफ और चार्जिंग

पोको ने इस फ़ोन में 5000 mAh की लिथियम बैटरी दी है। फ़ोन के साथ हमे 33 W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। इस फ़ोन की बैटरी लम्बे समय तक चल सकती है। फ़ोन के साथ हमे टाइप C चार्जर दिया है।

Poco X6 Neo 5G की RAM / स्टोरेज

Poco X6 Neo फ़ोन हमे दो वेरिएंट के स्टोरेज दिया गया है। इसमें पहले वेरिएंट में 8 GB रैम के 128 GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है और दूसरे वेरिएंट में 12 GB के साथ 256 GB का इंटरनल स्टोरेज आता है। माइक्रो sd कार्ड के इस्तेमाल से इस स्टोरेज को हम 1 TB बड़ा सकते है।

Poco X6 Neo 5G की भारत में कीमत

चलिए जानते है की Poco X6 Neo 5G Price in India के बारे में। Poco X6 Neo ये स्मार्टफोन दो वेरिएंट में दिया गया है। इस फ़ोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपए दी गई है और इस फ़ोन के दूसरे वेरिएंट 12GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत इंडिया में 16,999 रुपए है। Poco X6 Neo 5G Price in India देखे तो हमे मिडरेंज हमे काफी अच्छा फ़ोन मिला है। अगर आपके पास ICICI Bank का कार्ड है और आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके आप ये फ़ोन खरीद ते है तो आपको 1000 कैशबैक मिलता है।

Poco X6 Neo 5G की भारत में लॉन्च डेट

चलिए हम जान लेते है की Poco X6 Neo 5G Launched Date in India में कब है ? ये फ़ोन इंडिया में 13 मार्च को 7 बजे लांच हो चुका है। फ्लिपकार्ट में इस फ़ोन की सेल 18 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू होनेवाली है। बहुत से यूट्यूब टेक क्रिएटर्स ने इसका अनबॉक्सिंग कर दिया है।

Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.

Thanks For Connecting With Upyogiportal.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top