POCO M6 5G Launch Date in India: इस दिन नए डिजाइन में लॉन्च हो रहा है, 8GB रैम और 50MP कैमरा के साथ 

POCO M6 5G 

POCO के भारतीय स्मार्टफोन बाजार में आते ही अन्य ब्रांड्स के साथ इसका तगड़ा कंपीटीशन चल रहा था परंतु अच्छी क्वालिटी और प्राइस को मेंटेन करते हुए यह ब्रांड भी बेहद कम समय में एक अच्छी खासी पहचान रखने लगा है, अभी खबर है की इसका M6 मॉडल लॉन्च होने के लिए एकदम रेडी है, तो आइए जानते है इसके खास डिजाइन और फीचर्स के बारे में ।

POCO M6 5G Display 

IPS LCD डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स को तगड़ी ब्राइटनेस जैसे इसमें कई खूबियां है, साथ में इसका डिस्प्ले साइज भी काफी बड़ा और आकर्षक है यह 6.74 इंच डिस्प्ले है जिसमे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलती है, स्क्रीन बॉडी अनुपात 20:9 रहेगा ।

POCO M6 5G Launch Date in India

POCO ने 19 दिसंबर को अपने ट्विटर अकाउंट से इसकी रिलीज की तारीख का खुलासा कर दिया है, ट्वीट में बताया गया है की इसके 22 दिसंबर 2023 को दुपहर 12 बजे भारत में लॉन्च कर दिया जायेगा जिसके बाद से इसकी बिक्री चालू हो जायेगी, इसे आप ऑनलाइन प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर खरीद सकतें हैं ।

POCO M6 5G Specifications

फीचर्स में सबसे आगे इसके 256GB मेमोरी आती है, यह 2 वेरिएंट में आता है जिसमे 8GB/256GB, 4GB/128GB और 6GB/128GB वेरिएंट दिए जायेंगे, यह 5000 mAh बैटरी के साथ आएगा और 18W का चार्जर सपोर्ट करेगा, इसमें 3 कलर लॉन्च हो रहें है जिनके नाम Starlight Black, Startrail Green, Startrail Silver हैं। 

POCO M6 5G Camera

यह फोन 2 कैमरे के साथ ही देखने को मिलेगा मार्केट में तो अभी कैमरे की भरमार लगी हुई है लेकिन इसमें 2 कैमरे दिए जाने का कारण साफ नहीं है, मेन कैमरा 50MP साथ ने 0.8MP का लेंस भी है सेल्फी कैमरा 5MP का है दोनो कैमरे से 1080p 30fps की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है ।

POCO M6 5G Price in India

अभी फिलहाल के लिए सिर्फ रिलीज डेट के बारे में ही खबर आई है, POCO की तरफ से कीमत को लेकर कुछ साफ नहीं किया गया है, मीडिया रिपोर्ट्स में इसे ₹10,000 से ₹11,000 के बीच का बताया जा रहा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top