POCO के स्मार्टफोन सीरीज में एक और नया लेटेस्ट स्पेक्स के साथ आने वाला स्मार्टफोन शामिल होने के लिए तैयार है, कैमरा से लेकर डिस्प्ले और बैटरी से लेकर स्टोरेज और रैम सभी का ध्यान रखते हुए यह फोन तैयार किया गया है, क्या यह 5G होगा या नहीं और गेमिंग करने के लिए सही होगा या नहीं सभी के बारे में आइए जानते है ।
POCO F6 launch date in India के बारे में बात करें तो पिछले कुछ महीनों में POCO की तरफ से कई सारे स्मार्टफोन अपडेटेड फीचर्स के साथ लगातार लॉन्च किए गए है, हालांकि इसके बारे में खबरें है की यह इसी साल दिसंबर में 16 तारीख को लॉन्च हो सकता है ।
POCO F6 Display and Camera
6.72 इंच डिस्प्ले और 392PPI के साथ आने वाला एमोलेड स्क्रीन इसमें वीडियो देखने का मजा बेहतरीन देने वाला होगा, अच्छी स्क्रीन के साथ आप अच्छी तस्वीर खींचने के लिए इसमें दिए जा रहे 50MP सेल्फी कैमरे का इस्तेमाल कर पाएंगे और बैक साइड में 4 कैमरे जिसमें 64+12+8+2 मेगा पिक्सल की क्वालिटी मिलने वाली है फोन का LED flashlight भी अच्छी खासी होने की वजह से रात में फोटो वीडियो निकालने के लिए बहुत काम आने वाला है ।
POCO F6 Battery & Performance
बैटरी के मामले में यहां कुछ खास नहीं देखने को मिल रहा है बाकी सभी के बराबर ही 5000 mAh बैटरी है जो की टाइप सी फास्ट चार्जिंग से चार्ज होती है यहां सॉफ्टवेयर बैटरी ऑप्टिमाइज होने की वजह से फोन लंबे समय तक चल पाता है, यहां आपको दिया जा रहा है स्नैपड्रेगन 695 प्रोसेसर जो की आपको इसकी कीमत के अनुसार बहुत ही निराश कर सकता है ।
POCO F6 Price in India
फोन में आप 8/256 GB की रैम स्टोरेज कॉम्बिनेशन का आनंद ले पाएंगे, इतने सारे फीचर्स की जानकारी ले कर अगर आप खुश हुए हो तो जान लीजिए यह आपको ₹36,990 में मिलेगा, जी हां इस कीमत पर आपको ऐसे कई स्मार्टफोन मिल जायेंगे जो कम दाम में इतने फीचर्स से रहे है हालांकि अगर आपको POCO smartphone पसंद आते है तो लुक्स के अनुसार आप इसे ले सकते हैं ।