window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

POCO C65 Price in India : ₹10,000 से भी कम में मिल रही 256GB स्टोरेज और 90Hz डिस्प्ले वाला फोन 

POCO C65 को लेकर तमाम खबरें इस समय चल रही है, इसी बीच एक खबर है की इसकी कीमत को काफी कम कर दिया गया है, जबरदस्त फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी वाले फोन के बारे में जानिए इसे खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है, आइए इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जानते हैं ।

POCO C65 Display & Camera 

POCO ने पिछले कई स्मार्टफोन में ज्यादा बदलाव नहीं किया है वही आपको इसमें देखने को मिलने वाला है, इसमें भी पहले के फोन की तरह 50MP+2MP बैक कैमरा और फ्रंट कैमरा 8MP का है बैक में एक एलईडी फ्लैश भी उपलब्ध है, बात डिस्प्ले की है तो यहां 6.74 इंच की बड़ी साइज दी जा रही है लेकिन इसमें 267PPI डेंसिटी है जो की कम है, यह एक IPS LCD डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है।

POCO C65 Specifications

प्रोसेसर इसमें मीडियाटेक का हेलीओ G85 है यह ऑक्टा कोर है, साथ में 8GB/256GB वेरिएंट भी आपको मिल सकता है, यह कुल 3 वेरिएंट और 2 कलर में आता है इसमें 4/128GB, 6/128GB और 8/256GB में ब्लू और ब्लैक कलर है ।

बैटरी और चार्जर की बात करें तो 5000 mAh बैटरी है जिसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है और टाइप सी पोर्ट से चार्ज कर सकतें हैं, इसके लिए 18W ka चार्जर भी मिलेगा, POCO ने दावा किया है की इसे एक बार चार्ज करके 2G नेटवर्क पर स्टैंडबाई 600 घंटो तक इस्तेमाल किया जा सकता है यानी के लगभग 25 दिनों तक चलाया जा सकता है ।

POCO C65 Price in India

इसे लॉन्च को काफी समय हो चुका है अब इसकी कीमत में कटौती की गई है जिसकी वजह से इसकी बिक्री बढ़ने की उम्मीद लगाई जा रही है, सबसे कम दाम में आप 4/128GB वाला ले सकतें है जो फ्लिपकार्ट पर ₹8,499 में मिल रहा है, वहीं 6/128GB और 8/256GB वेरिएंट की कीमत क्रमश: ₹9,499 और ₹10,999 है । बैंक के कार्ड्स लगाने पर आपको एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा जिसके बाद इसकी कीमत ₹10,000 से भी कम जा सकती है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top