window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

Poco C61: Poco का 5000 MaH बैटरी वाला धांसू फोन 10,000₹ से भी काम कीमत में हुआ लॉन्च

Poco की तरफ से C61 फोन 28 मार्च से फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए लाइव होने जा रहा है। 5000 MaH की बैटरी के साथ आने वाला यह फोन 10,000 ₹ से भी कम कीमत में आपको देखने को मिलेगा। साथ ही अट्रैक्टिव फीचर्स जैसे की डुअल रियर कैमरा और 6GB Turbo RAM से इस फोन में चार चांद लग गए है।

Poco C61 के स्पेक्स

विशेषता विवरण
डिस्प्ले 6.71-इंच IPS LCD डिस्प्ले, HD+ (720 x 1650) रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 500 nits ब्राइटनेस
प्रोसेसर MediaTek Helio G36
रैम 3GB/4GB/6GB
स्टोरेज 64GB/128GB
रियर कैमरा 50MP मुख्य कैमरा + 2MP AI कैमरा
फ्रंट कैमरा 5MP
बैटरी 5000mAh, 10W चार्जिंग
सॉफ्टवेयर Android 14, MIUI 14
कनेक्टिविटी 4G LTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n/ac, Bluetooth 5.0, GPS, USB Type-C
अन्य 3.5mm हेडफोन जैक, IR blaster, फिंगरप्रिंट सेंसर
आयाम 168.4 x 76.2 x 8.3mm
वजन 193g
कीमत ₹7,799 (3GB/64GB), ₹8,799 (4GB/64GB), ₹9,799 (6GB/128GB)

 

Poco C61 का बैटरी

5000 MaH की दमदार बैटरी के साथ इसमें 10 वाट की चार्जिंग उपलब्ध होगी इससे आप अपने फोन को फटाफट चार्ज कर पाएंगे।

Poco C61

Poco C61 का कैमरा

Poco c61 में आपको 50 मेगापिक्सल का में कैमरा देखने को मिलेगा और साथ ही में माइक्रो कैमरा में 2 मेगापिक्सल का AI स्टिम्युलेटेड कैमरा देखने को मिलेगा। इसी के साथ 5 MP का फ्रंट कैमरा इसमें आपको देखने को मिलेगा।

Poco C61 का UI/UX

लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 के साथ आने वाला यह पोको 661 में आपको Mi की तरफ से MIUI 14 देखने को मिलेगा जो की बहुत ही शानदार बात है।

Poco C61

Poco C61 का स्टोरेज

पोको c61 में आपको कहीं वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे इसमें 3GB/ 4GB/ 6GB रोम के साथ 64GB और 128 GB के स्टोरेज टाइप देखने को मिलेंगे। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Mediatek का Helio g36 प्रोसेसर इसमें देखने को मिलेगा।

इसमें 6GB Turbo RAM का एडिशनल सपोर्ट दिया है जिससे आप इस फोन में 12GB तक RAM को एक्सपैंड कर सकते हैं।

Poco C61 का डिस्प्ले

6.75 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्पले इसमें आपको देखने को मिलेगा जिसमें 90 हर्ट्स तक की रिफ्रेश रेट और 5000 नेट की मैक्सिमम पिक ब्राइटनेस इसमें देखने को मिलेगी जो कि फोन की कीमत को देखते हुए काफी हद तक सही माना जाएगा। इसमें आपको HD+ 720 x 1650 का रेजोल्यूशन डिस्प्ले में देखने को मिलेगा।

Poco C61 की कीमत और ऑफर्स

पोको c61 में काफी जबरदस्त प्राइस रेंज के साथ या फोन को लांच किया गया है जिसमें तीन वेरिएंट उपलब्ध है पहले जिसमें 3 जीबी राम और 64GB स्टोरेज होगा जो आपको मात्र 7799₹ में देखने को मिलेगा दूसरा जिसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है जो आपको 8799 ₹ में देखने को मिलेगा और तीसरा जिसमें 6GB रैम है और 128 जीबी स्टोरेज है वह आपको 9799₹ में देखने में मिलेगा।

Poco C61 के और फीचर्स

इसमें 3.5mm हेडफोन जैक और स्पीकर में IR blaster और साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर मिल जाता हे जो की आपके फोन की प्रोटेक्शन के लिए बेस्ट हे।

Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.

Thanks For Connecting With Upyogiportal.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top