POCO ब्रांड की तरफ से अक्सर कई सारे लो बजट रेंज के स्मार्टफोन देखने को मिलते हैं लेकिन इस समय पोको का एक स्मार्टफोन C51 काफी चर्चा में है वजह है इसकी कीमत में गिरावट की, फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन लगभग आधी कीमत पर मिल रहा है ।
POCO C51 5G
नया स्मार्टफोन खरीदने की तैयारी में है तो पोको की तरफ से इस स्मार्टफोन के बारे में जानिए POCO C51 स्मार्टफोन एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है यह कम कीमत में कई सारे आकर्षक फीचर्स उपलब्ध कराता है इसमें 11GB की रैम 5000mAh की बैटरी आदि कई फीचर्स हैं ।
POCO C51 Specifications
यह स्माटफोन उन लोगों के लिए है जिन्होंने अपना पहला फोन खरीदने की तैयारी की है इसी के साथ इसकी परफॉर्मेंस ऐसी है की रोजाना इस्तेमाल के लिए कोई भी इसे खरीद सकता है इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो पूरा दिन चल पाती है डिस्प्ले साइज 6.52 इंच है आईपीएस एलसीडी पैनल 60Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल और बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल के साथ 0.08 मेगापिक्सल ड्यूल कैमरा सेटअप है जो ड्यूल एलईडी फ्लैशलाइट के साथ आता है
Feature | Specification |
---|---|
Brand | POCO |
Model | C51 |
Network | 5G |
Display Size | 6.52 inches |
Display Type | IPS LCD, 60Hz refresh rate |
Front Camera | 5 MP |
Back Camera | 8 MP + 0.08 MP dual-camera setup with dual LED flash |
Battery Capacity | 5000mAh |
Processor | MediaTek Helio G36 |
RAM | 6GB (with an option for 4GB) |
Virtual RAM | 5GB (resulting in a total of 11GB RAM) |
Internal Storage | 64GB and 128GB options, expandable up to 1TB |
Colors | Blue and Black |
Discount Price | ₹4,999 (after a 50% discount, previously around ₹10,000) |
Ratings on Flipkart | Rated by approximately 1,72,000 users with a 4-star rating |
इसमें मीडियाटेक हेलिओ G36 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर 6GB रैम और 4GB रैम के विकल्प के साथ आता है फोन में 5GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है जिससे कुल 11GB रैम का फायदा लिया जा सकता है, जिसमें आपको 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के ऑप्शन मिलते हैं दोनों ही फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है यह ब्लू और ब्लैक दो कलर विकल्प में आता है ।
POCO C51 Discount Price
कुछ समय पहले तक यह स्मार्टफोन₹10,000 की कीमत के आसपास मिल रहा था फ्लिपकार्ट के ऐप पर इसे 1,72,000 लोगों ने रेटिंग दी हुई है चार स्टार की रेटिंग के साथ यह सबसे सस्ता स्मार्टफोन बना हुआ है फिलहाल यह 4,999 रुपए में 50% डिस्काउंट के बाद दिया जा रहा है ।