अब लोन लेना हुआ आसान PM Svanidhi Yojana से मिलेगा तुरंत लोन 10,000 से 50,000 तक जानिए पूरी जानकारी

PM Svanidhi Yojana: भारत सरकार द्वारा कई सरकारी योजना चलायी जाती है जिसे भारत और भारत के लोगों का जन कल्याण हो सके उसी तरह की एक योजना पीएम SVANIDHI योजना है जो गरीब और ठेला लगाने वाले कम आय के लोगों को ऋण देने की सुविधा प्राप्त करता है। 

जिससे की ठेला लगाने वाले और कम आय कमाने वाले लोग जो अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उन्हें अपना जीवन बेहतर करने का मौका मिले और वह अपना नया करोबार बिना किसी दिक्कत और परेशानी के शुरू कर सके।अगर आप भी प्रधानमंत्री की इस नई योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हमने अपने ब्लॉग के माध्यम से आपकी सम्पूर्ण जानकारी दी है। 

PM Svanidhi Yojana की मुख्य जानकारी

PM Svanidhi Yojana की मुख्य जानकारी

प्रधानमंत्री स्वनिधि (स्वनिधि)योजना संयुक्त राष्ट्र गरीब लोगों के लिए खोली गई थी जो कोविड 19 वायरस के कारण अपना बिजनेस पहले से शुरू नहीं कर पा रहे थे भारत सरकार ने उन्हें लोन देने की अहम पहल की है भारत सरकार की तरफ से बताया गया गया है कि सबसे पहले जब आप लोन अप्लाई करेंगे तो आपको पहली बार ₹10000 तक का लोन भारत सरकार द्वारा दिया जाएगा जब आप उस  10000 तक का लोन सरकार को 7% के लिए ब्याज दर से वापस कर देंगे तो आपको 20000 तक का लोन अप्लाई करें करने को मिल जाएगा और आखिरी और तीसरे टर्म में अगर आप 20000 का लोन भी सरकार को वापस कर देते हैं तो आपको भारत सरकार द्वार 50000 तक के लोगों को अप्लाई करने की सुविधा दी जाती है।

PM Svanidhi Yojana योजन का लाभ किन- किन लोगों को मिलेगा

PM Svanidhi Yojana का लाभ मुख्य रूप से सब्जी बेचने वाले और फल बेचने वाले खाना बेचने वाले और छोटे ठेले पर दुकान लगाने वाले लोगों को मिलेगा। 

PM Svanidhi Yojana में मिलेंगे आपको ऐसे लाभ जो किसी अन्य स्कीम में नहीं होंगे

प्रधानमंत्री स्वनिधि (swanidhi)योजना के अंदर आपको जब भी भारत सरकार द्वार लोन दिया जाएगा तो आपसे भारत सरकार द्वार कोई भी गारंटी नही ली जायेगी या कोई भी चीज नहीं ले जाएगी। 

भारत सरकार द्वारा आपको लोन देने के लिए भी एक साल तक का वक्त दिया जाएगा और आप भारत सरकार को प्रतिमा किस्त में भी लोन दे सकेंगे

भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि(swanidhi) योजना में प्रोसेसिंग का की भी चार्ज नही रखा गया है

फल बेचने वाले या कोई भी व्यक्ति जो प्रधानमंत्री स्वनिधि (swanidhi)  योजना के में आता होगा उसे डिजिटल भुगतान का उपयोग करने के लिए प्रोमोट किया जायेगा। 

PM Svanidhi Yojana में apply करने का पुरा प्रोसेस

सबसे पहले आपको भारत सरकार द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट प्रधान मंत्री SWANIDHI योजना पर जाना होगा। 

उसके बाद आपको वहां क्लिक करें लोन के लिए आवेदन करें विकल्प पर क्लिक करना होगा। 

उसका बाद आपको मोबाइल नंबर और दिया गया कोड भरना होगा। 

उसे बाद  आपको अपनी श्रेणी का चयन करना है, जिस भी श्रेणी में आप अपना नया बिजनेस खोलते हैं और अपना आवेदन पत्र जमा करना चाहते हैं। उसके बाद आपको विकल्प सबमिट करें पर क्लिक कर देना है जिसे की आपका लोन की आपोलिकेशं फॉर्म submit हो जायेगा। 

PM Svanidhi Yojana में apply करने के लिए जरूरी दस्तावेज

PM Svanidhi Yojana में आवेदन करने के लिए आपको न्यूनतम लिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी,

 सबसे पहले आपका वोटर आईडी कार्ड लगेगा या आपका आधार कार्ड लगेगा जिसकी आपकी पहचान की जा सके. 

उसके बाद आपका पैन कार्ड और मनरेगा कार्ड देखा जाएगा। 

आपकी एक नवीनताम और नई फोटो 

आपका मोबाइल नंबर आपके आधार से लिंक होना चाहिए एफआईआर उसके बाद आपका LOR दिया जाएगा जिसका मतलब होता है बाद में ऑफ सिफ़ारिश उसके बाद आपका सर्टिफिकेट ऑफ वेंडिंग ईशु कराया जाएगा। 

निष्कर्ष

भारत सरकार द्वार PM Svanidhi Yojana भारत के गरीब और स्थानीय सब्जी बेचने वाले फल बेचने वाले लोगों के जीवन में एक नई उम्मीद और एक बदलाव लेकर आएगा हमने प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में लॉगिन कैसे करें अपना खाता कैसे बनाएं और ऐसे लाभ भी आपको बताएं हैं जो प्रधानमंत्री योजना के अंतगर्त आपको मिलेंगे। 

Read More:

PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024| PM Vishwakarma Yojana क्या है ?

Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.

Thanks For Connecting With Upyogiportal.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top