PM Shri Yojana से होगा स्कूल हाई टेक तयार अब सरकारी स्कूल मे पड़ना पर मिलेगे कमाल के लाभ

PM Shri Yojana से होगा स्कूल हाई टेक तयार | भारत और भारत की प्राचीनता उसके विद्यालयों से जानी जाती है भारत शिक्षा का एक मुख्य स्त्रोत मान जाता है। जब दुनिया में ज्ञान की कोई बातें ही नहीं थी उस वक़्त भारत दुनिया मे ज्ञान का एक अमर स्त्रोत बन गया था। इसी परंपरा को भारत ने वापिस लाने का फैसला किया है और भारत के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू नई योजना PM shri Yojana जिससे भारत के स्कूलों को फिर से बेहतर बनाया जा सके और भारत के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके एवीएन सवार आ जा सके आज हम अपने ब्लॉक के मध्यम से आपको पीएम श्री योजना की संपूर्ण जानकारी देंगे।

PM SHRI Yojana:से बदलेगा भारत के स्कूलों का भविष्य

भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वार 22 सितंबर 2022 को भारत के 14000 से भी अधिक स्कूलों का पुन: निर्माण एवीएन स्कूल को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतरगत संपूर्ण रूप से पूर्व स्थापना करने के लिए हजारों करोड़ रुपये का फंड दिया गया है प्रधानमंत्री श्री योजना के अंतरगत भारत के ऐसे स्कूलों को भी बेहतर बनाया जा सके, जिन स्कूलों की तरह अभी तक सरकार का ध्यान नहीं गया है, जिस से  गांव में पड़े रहे बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके और भारत के आने वाले कल में वह अपना एक अहम योगदान प्रदान कर सके।

भारत के स्कूलों का भविष्य

PM shri yojana Budget और समय सीमा

 भारत सरकार द्वार प्रधानमंत्री श्री योजना(PM shri Yojna) के अंतरगत भारत के 2022- 23 से 2026-27 तक के लक्ष्य को रखा गया है जिसने भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 14000 से अधिक स्कूलों का नए रूप से स्थापित करने का संकल्प लिया है जिसने भारत सरकार ने 28000 करोड़ से का निवेश किया है और केंद्र सरकार द्वारा 1,8735 करोड़ का 2027 तक कुल निवेश किया जाएगा इस निवेश से भारत के आने वाले भविष्य की नीव राखी जाएगी.

PM shri yojana Budget और समय सीमा
Image: collected

पीएम श्री योजना (PM shri Yojana) से मिलेंगे सरकारी स्कूलों को ये नए लाभ

पीएम श्री योजना के अंतरगत स्कूलों में उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दिलायी जाएगी, वह भी एकादम मौज मस्ती और बेहतर भाव से बच्चों को शिक्षा दी जाएगी, जिस से उनका शिक्षा और पढ़ाई के प्रति मन बना रहे और वह अपने जीवन को बेहतर बना सके, जीवन में शिक्षा जितनी जरूरी है उतनी ही दूसरी गतिविधियां करना भी जरूरी है।

यह बात भारत सरकार बहुत अच्छे से समझती है जिसके लिए उन्हें भारत के बच्चों के लिए मेंटरशिप से लेकर खेल कुद और अन्या डेवलपमेंट स्किल प्रोग्राम का भी बहुत अच्छा इंतेजाम किया है जिसने गांव में पढ़ने वाले बच्चों का भी आलराउंड विकास हो सके और वो अपने सपनों को साकार कर सके।

भारत सरकार द्वार सरकारी स्कूलों के लिए 14000 करोड़ रुपये का बजट प्रदान किया गया है जो की 28000 करोड़ रुपये तक जा सकता है इस बजट में मुख्य रूप से भारत के  प्रधानमंत्री मोदी जी ने पीएम श्री योजना (PM shri Yojna) के अंतरगत भारत की सभी स्कूलों को NEP के तहत संशोधित किया करने के निर्देश दिए हैं और हर स्कूल में हरित ऊर्जा (Green energy) से संबंधित सोलर पैनल और अन्य सभी जरूरी चीजों को स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं ।

जिस से बच्चों के दिमाग पर भी एक पर्यावरण को लेकर अच्छा असर पड़े और भारत के पर्यावरण को भी सुरक्षित राखा जा सके।

निष्कर्ष

भारत के महान प्रधानमंत्री जी ने पीएम श्री योजना से भारत के भविष्य को सुधारने के लिए एक अहम पहल की है और भारत की स्कूली शिक्षा को फिर से स्थापित करने के निर्देश दिए हैं, जिस से भारत का भविष्य संपूर्ण रूप से संभल जाएगा और भारत का भविष्य एकदम उज्ज्वल और सही हाथों में होगा जैसा कि हम सभी जानते हैं भारत विश्व गुरु था उसकी शिक्षा और उसकी नीतियों के कारण और भारत फिर से अपनी उसी खितब् को वापस पा सकता है ।

Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.

Thanks For Connecting With Upyogiportal.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top