PM Shram Yogi Maan-Dhan Yojana से मिलेगा श्रमिकों को वृद्धावस्था में संरक्षण: मिलेगी 3000 रुपये प्रति माह पेंशन

PM Shram Yogi Maan-Dhan Yojana: यह केंद्रीय योजना है। इसे श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा चलाया जाता है। इस योजना के अंतर्गत गरीब एवं श्रमिक लोगों को भारत सरकार द्वारा प्रति माह ₹3000 की सहायता प्रदान की जाती है. 

इस योजना के लाभर्थी केवल वह लोग ही बन सकते हैं, जिनकी महीने की कमाई ₹15000 से कम है, इस योजना का लाभ मात्र श्रमिकों को ही मिलता है, जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक हो चुकी है। पेंशन ,धारक के गुजर जाने पर उसके परिवार को पेंशन का 50% दिया जाता है। अगर ,आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो हमने अपने ब्लॉग के माध्यम से आपको इस योजना से जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रदान की है।

PM Shram Yogi Maan-Dhan Yojana से मिलेगी पेंशन बस करना होगा यह काम

PM Shram Yogi Maan-Dhan Yojana (पीएम श्रम योगी मान-धन योजना)के लिए न्यूनतम उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच मे होनी चाहिए। इस इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि 15000 रुपये प्रतिमाह से कम कमाने वाले श्रमिक को 60 वर्ष की उम्र के बाद ₹3000 की पेंशन दी जाए जिसे कि वह अपना जीवन बेहतर बना पाए और सुख और संपत्ति से अपना बुढ़ापा काट पाए। 

EPS(ईपीएफ) , एनपीएस और सरकारी कर्मचारी और जो लोग टैक्स भरते हैं उन लोगों को प्रधानमंत्री PM Shram Yogi Maan-Dhan Yojana (श्रम योगी मानधन योजना का लाभ नहीं मिलेगा) । इस ,योजना का लाभ सिर्फ उन्हें मिलेगा  जो ना सरकारी कर्मचारी है और जिनकी कमाई 1 महीने की 15000 रुपये से कम है । उन्ही ,लोगों को 60 साल की उम्र के बाद भारत सरकार द्वारा ₹3000 की पेंशन दी जाएगी ताकि वह बुढ़ापे में किसी और के आगे हाथ न फेलाए और अपना जीवन बेहतर तरीके से जी पाए। PM Shram Yogi Maan-Dhan योजना के अंतर्गत भारत सरकार वर्ष 2024-25 के लिए 177 करोड़ से भी अधिक का budget लेकर आई है।जिससे, भारत के बुज़ुर्गों का भविष्य बेहतर हो सके और वे अपना जीवन सुखहाली में बिता पाए। 

PM Shram Yogi Maan-Dhan Yojana

PM Shram Yogi Maan-Dhan Yojana का रेजिस्ट्रेन  प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट

PM Shram Yogi Maan-Dhan Yojana ( पीएम श्रम योगी मान- धन योजना) में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर CSC सेंटर पर जाना होगा । वहां, आपको अपना आधार कार्ड और बचत खाता या जंधन खाते की जानकारी देनी होगी । जिसके अंतर्गत, आपको भारत सरकार द्वार प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ दिया जा सके । CSC, सेंटर में आपको अपनी चेक बुक या बैंक स्टेटमेंट को प्रूफ के तौर पर ले जाना होगा । जिस से, आपके बैंक स्टेटमेंट से आपकी और आपकी 1 महीने की इनकम को वेरिफाई किया जा सके, उसके बाद आपको 60 साल की उम्र के बाद भारत सरकार द्वारा आपको इस योजना का लाभ दिया जाएगा । जिससे आप अपना जीवन बेहतर बना पाएंगे और बुढ़ापे में आपको किसी भी समस्या का कोई सामना नहीं करना पड़ेगा ।

FAQ/S

1 PM Shram Yogi Maan-Dhan Yojana का स्टेटस कैसे चेक करें?

इस योजना के संपूर्ण जानकारी लेने के लिए आप भारत सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट भी प्रेफर कर सकते है। 

2 3000 मासिक पेंशन योजना क्या है?और इससे क्या लाभ मिलते है? 

इस योजना के तहत योग्य किसानों को 60 साल की उम्र पूरी होने के बाद 3000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी

3 PM Shram Yogi Maan-Dhan Yojanaके अंतर्गत कौन लोग योग्य है

जिन लोगों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच में है और जो महीने के 15000 रुपये से कम कमाते हैं। वे,इस योजना के अंतर्गत आते है। 

निष्कर्ष

PM Shram Yogi Maan-Dhan Yojana उन गरीब श्रमिकों के लिए शुरू की गई है। जिनकी 1 महीने की आय ₹15000 से कम है। जिन गरीब श्रमिकों की आय 15000 रुपये से कम है , वे लोग PM Shram Yogi Man-Dhan Yojana में अपना रेजिस्ट्रेन करवा सकते हैं और उन्हें 60 वर्ष की उम्र के बाद भारत सरकार द्वारा हर महीने ₹3000 की पेंशन दी जायेगी जिससे वे अपना जीवन बेहतर बना पाएंगे और अपने बुढ़ापे को बिना किसी कष्ट एवं परेशानी के संभाल पाएंगे। 

Read More:

Swamitva Yojana से होगा ग्रामीण भारत को उज्ज्वल और सशक्त बनाने पर कार्य: मिलेगी से नई सुविधाएं

Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.

Thanks For Connecting With Upyogiportal.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top