Paper plate business, एक ऐसा बिजनेस जिसमे आपको थोड़ा सा पैसा इन्वेस्ट करना है और फिर है महीने एक अच्छी खासी रकम पैदा करनी है, यह बिजनेस है पेपर प्लेट बिजनेस यानी के दोने पत्तल का आपने गांव में या फिर बर्थडे पार्टी वगैरा में केक काटने के बाद जिस दोने में दिया जाता है उसे देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी सोचा है paper plate business profit के बारे में इस घर के धंधे से आपको हर महीने पैसे बनने वाले हैं । तो आज इसके बारे में पूरी जानकारी लेकर जल्दी से अपने घर पर भी इसका बिजनेस चालू करें ।
आज कल की तेजी से बढ़ती जिंदगी में नौकरी करना हर किसी के बस का नहीं होता, नौकरी करने के कारण लोग अपनी पारिवारिक जिंदगी को समय नहीं दे पाते और सैलरी भी इतनी कम होती है की ठीक से घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो जाता है ऐसे में हर कोई चाहता है की खुद का कोई बिजनेस शुरू करें और घर बैठे पैसे कमाए
लेकिन छोटा व्यापार कैसे शुरू करें उसके लिए तो पहले खूब सारा पैसा चाहिए इन्वेस्ट करने के लिए आप भी यही सोच रहें होंगे तो चिंता करने की बात नहीं है आज कल ऐसे बहुत सारे लघु उद्योग है जिनके जरिए आप पैसे कमा सकतें है आज हम आपको एक ऐसे ही बिजनेस के बारे में बताने जा रहें है ।
Paper plate business at home
किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको पैसे इन्वेस्ट करने ही पड़ते हैं लेकिन कई बिजनेस ऐसे होते है जहां आपको कम पैसे देकर अच्छा प्रॉफिट मिल जाता है उन्ही में से एक यह बिजनेस आइडिया है, इसमें आपको शुरुआत करनी होगी 24,000 रुपए इन्वेस्ट करने से आपको अमेजन से यह नीचे दिखाई गई मशीन ऑर्डर करनी है आप चाहे तो आपके पास की किसी मार्केट से भी ले सकते है
मशीन को अमेजन से खरीदने के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें
अमेज़न से खरीदेंइस मशीन के साथ आपको प्लेट बनाने के लिए पेपर की जरूरत होगी तो आपको एक बार खुद की जेब से पैसे इन्वेस्ट करके मशीन और पेपर दोनो खरीदने होंगे । जिसके बाद आप मशीन में पेपर लगा कर बस एक लीवर खीच करके थोड़ी सी मेहनत में paper plate बना पाएंगे ।
Paper plate business profit margin
एक बार पैसे लगा कर आपने मशीन खरीद ली पेपर भी खरीद लिए और प्लेट भी बना दी लेकिन सबसे जरूरी बात आती है की इसमें फायदा कितना होगा बिना फायदे के बिजनेस करना बेकार है तो आपको बता दे की इसमें आपको 50% लागत और 50% प्रॉफिट होने वाला है जी हां ये अकेला ऐसा घर का बिजनेस है जिसमे 50% प्रॉफिट होता है इसकी प्लेट्स बना कर आप दुकान दुकान पर जा कर ये प्लेट बेच सकते हैं ।
इन प्लेट्स की जरूरत स्ट्रीट फूड वालों को केटर्स को हमेशा होती है तो इसमें हमेशा आप फायदे में रहेंगे और धंधा बंद होने की संभावना बहुत कम है । अलग अलग प्लेट्स बनाने का खर्च अलग अलग होता है लेकिन प्रॉफिट सब में लगभग 50% मिलने वाला है। तो जल्दी आप भी अपने घर पर यह बिजनेस शुरू करें और हर महीने लगभग 30,000 रुपए तक की कमाई करना शुरू करें ।