window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

घर पर बैठी महिलाएं ये बिजनेस करें घर बैठे महीने में 40 से 50,000 तक कमाई होगी

घर पर बैठी महिलाएं ये बिजनेस करें घर बैठे महीने में 40 से 50,000 तक कमाई होगी, घर पर बैठी महिलाएं अक्सर सोचतीं है की खुद पैसे कमा कर अपना और घर का खर्चा उठा पाए लेकिन घर के नियमो की वजह से बाहर काम करने नही जा पाती है या बाहर काम करने पर उतने पैसे नही मिलते की बचत हो सके इसलिए उनके लिए आज हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानकारी देने वाले हैं, इस बिजनेस को करने से आप कुछ ही महीनों में एक कम से कम 50,000 रुपए कमा के देने वाला बिजनेस बना लेंगी ।

पापड़ बनाने का बिजनेस

पापड़ बनाने का बिजनेस महिलाओं के लिए करना सबसे बेस्ट है इसका कारण है की उन्हें इसे बनाने की प्रक्रिया आती है और इसे करने में उन्हें ज्यादा मुश्किल भी नहीं होने वाली है । पापड़ बनाने के बिजनेस में आपको सबसे पहले तय करना होता है की आप किस प्रकार के पापड़ बनाने वाली हैं जैसे की मूंगदाल का पापड़, उड़द दाल का पापड़, मसूर दाल का पापड़, साबुत मूंगदाल का पापड़, चावल का पापड़, इन्हे tay करने के बाद आप इसे बनाने में लगने वाली सामग्री के बारे में जानकारी प्राप्त करें जैसे की पापड़ बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री लगेगी 

उपकरण

  • मिक्सर
  • दलहनी
  • छलनी
  • उबलने का बर्तन
  • थाली या प्लेट

सामग्री

  • दाल
  • मूंगदाल
  • उड़द दाल
  • अदरक
  • लहसुन
  • मिर्च
  • हींग
  • नमक
  • तेल

मुनाफा 

इसके बाद आप विभिन्न प्रकार के पापड़ बना सकती है और ये पापड़ अलग अलग रेस्टोरेंट और होटल में बेचा जा सकता है होटल में लोग खाना खाने जाते है तो उन्हें पापड़ भी परोसा जाता है और होटल वालो को पापड़ की जरूरत हर समय होती है इसलिए आप अपने आस पास के कुछ रेस्टोरेंट और होटल से संपर्क करके उन्हें पापड़ बेच सकती हैं, यह किलो के हिसाब से बेचा जाता है और इसके अलावा आप इसे अगर ज्यादा मात्रा में बना पाती हैं तो अमेजन और फ्लिपकार्ट ग्रोसरी जैसी प्लेटफार्म पर भी इसे बेच सकती है । ऐसा करने पर आपको आपके आस पास के होटल और रेस्टोरेंट से ही रोजाना ऑर्डर मिलने लगेगा और एक नियमित आय बन जायेगी इससे महीने के आप 40 से 50,000 रुपए तक कमा पाएंगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top