Pankaj Udhas Death: बॉलीवुड में प्रसिद्ध गजल गायक पद्मश्री पंकज उधास का निधन 26 फरवरी 2024 को हुआ, बताया जा रहा है की पंकज लंबे समय से किसी बीमारी में जंग लड़ रहे थे जिसके बाद उन्होंने 26 फरवरी को आखिर सांस ली है ।
पंकज उधास का निधन
पद्मश्री गायक पंकज उधास के निधन से पूरे देश भर में उनके गजल के शौकीनों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है, इनके गाए गए गजल और गीत आज भी समा बांधने में माहिर हैं इनके निधन की जानकारी उनके परिवार के द्वारा एक स्टेटमेंट के दी गई जिसमे लिखा गया है की “ बहुत भारी मन से, हैं आपको लंबी बीमारी के चलते 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री गायक पंकज उधास के दुखद निधन की जानकारी देते हुए दुखी हैं” ।
पंकज उधास की गजलें और गीत
दिल टूटे आशिक हो या फिर नए नवेले प्रेम में पड़े मजनू हर किसी के लिए पंकज उधास के गीत और गजलें आज भी सबकी जुबान पर बने रहते हैं इनके द्वारा गाए गए कुछ प्रमुख गीत और गजलों के नाम इस प्रकार हैं – चिट्ठी आई है, चांदी जैसा रंग है तेरा, ना कजरे की धार, आज फिर तुमपे, तेरे दर को छोड़ चले, जीये तो जिये कैसे आदि हैं ।
5 Hit Ghazals of Pankaj Udhas
इनके द्वारा गाए गए लगभग हर गजल का अपना अलग ही आनंद था लेकिन अगर आप इनके सबसे ज्यादा पसंद किए गए गजलों की तलाश में है तो उनके नाम हैं –
1. आंसू जुदाई के
आनंद मिलिंद और समीर के साथ मिलन फिल्म में इसे 1995 में तैयार किया गया, इसके लिए आज भी फैंस में उत्साह और दीवानगी दिखाई देती है ।
2. न कजरे की धार
1994 में ही मोहरा फिल्म में इस गाने को दिखाया गया था । इसे आज भी यूट्यूब पर लाखो बार देखा जाता है ।
3. दिल जब से टूट गया
1994 में इसे 2 बार रिलीज किया गया था खास बात थी की पहले इसे अलका याग्निक और पंकज ने साथ में गया था जिसके बाद फैंस की डिमांड को देखते हुए एक बार इसे सोलो पंकज की आवाज में गाया गया, इसमें गीतकार नदीम श्रवण और संगीतकार समीर ने भी साथ दिया था ।
4. छुपाना भी नहीं आता
इसे फिल्म बाजीगर में दिखाया गया था जिसको पंकज उधास ने स्वयं आवाज दी थी अनु मालिक और रानी मालिक इसके गीतकार और संगीत कार रहें थे यह 1993 में रिलीज हुआ था ।
5. आदमी खिलौना है
यह फिल्म आदमी खिलौना है में गाया गया था जिसके गीतकार नदीम श्रवण थे, 1993 में यह काफी प्रसिद्ध हुआ जिसके बाद काफी समय तक यह लोगो की पसंद बना रहा ।
Pankaj Udhas Net Worth
एक लम्बे समय तक या फिर यूं कहें कई दशकों तक अपने गीतों के जरिए हर किसी के होठों पर बने रहने वाले गीतकार और गजल गायक पंकज उधास की नेट वर्थ 2024 में लगभग 1 करोड़ रुपए से 8 करोड़ रुपए तक की बताई जाती है, यह जानकारी कई स्वतंत्र वेबसाइट्स के अनुसार है हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं ।