सिर्फ जबरदस्त फीचर्स ही नहीं इस खास चीज के लिए खूब खरीदा जा रहा है यह Oppo Smartphone, हर स्मार्टफोन को लॉन्च करते समय ब्रांड के मन में होता है की वह दूसरो से कुछ अलग कर सके लेकिन जब बात आती है बजट रेंज वाले स्मार्टफोन में कुछ नया करने की तो सभी अपना हाथ पीछे खींच लेते हैं, इसी में Oppo अक्सर बाजी मार कर लोगो की पसंद बन जाता था इस बार Oppo ने अपनी यह कोशिश मीडियम बजट रेंज के स्मार्टफोन में की है अगर आप बेहतर फीचर्स के साथ कुछ अलग खासियत रखने वाले स्मार्टफोन की तलाश में है तो इसके बारे में आज पूरी जानकारी प्राप्त करें ।
Oppo Reno 8 Pro 5G smartphone
थिन साइड बेजेल्स के साथ यह फोन अपने लुक्स को हाल के आने वाले कई स्मार्टफोन से अलग रखता है इसे देखने पर किसी प्रीमियम फोन की फील आती है, फुल एमोलेड HD+ डिस्प्ले जो 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है इसकी बड़ी स्क्रीन और बनावट आपका मन मोह लेने वाली है । इसके खास फीचर्स ने शामिल है इसकी धाकड़ 12GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 Max processor से यह फोन बहुत ही फास्ट चलने में सक्षम है ।
Oppo Reno 8 Pro 5G Camera
Oppo के स्मार्टफोन्स अपनी एक खासियत हमेशा से बनाए हुए है वह है इसका कैमरा आपने टीवी एड्स में भी ओप्पो को हमेशा अपना कैमरा ही सबसे बेहतर बताते हुए सुना होगा, इस फोन में आपको कैमरा के भारी भरकम नंबर्स देखने को नहीं मिलने वाले है बल्कि इसकी असली क्वालिटी पर काफी काम किया गया है, कैमरा सेटअप 3 कैमरा वाला है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP का है और साथ में 8MP+2MP के कैमरे है । सेकेंडरी कैमरा यानी के फ्रंट कैमरा आपको 32 MP का मिलेगा जिसकी क्वालिटी बधाई गई है और अब यह पहले के 32 मेगा पिक्सल वाले कैमरा के मुकाबले अच्छी फोटो ले सकता है ।
Oppo Reno 8 Pro 5G Price
इसके कुछ अन्य फीचर्स में जैसे की यह फोन एंड्रायड 12 के साथ आपको मिलेगा लेकिन इसे आप लेटेस्ट एंड्रॉयड 13 पर अपग्रेड कर पाएंगे इसमें आपको सभी जरूरी सेंसर्स मिलेंगे, साथ ही यह फोन लेटेस्ट 5G नेटवर्क को सपोर्ट करेगा । इसकी कीमत ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अभी ₹45,999 है ।