Oppo Reno 11 Price in India: 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा वाले इस फोन ने गर्म किया माहौल, 19 मिनट में होगा चार्ज

Oppo Reno 11 बहुत दिनों से बोरिंग दिखने वाले स्मार्टफोन देखकर पक गए है और नए डिजाइन वाले तगड़े स्मार्टफोन का इंतजार कर रहें थे तो आपका यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है, आ रहा है ओप्पो का 8GB रैम वाला फोन जिसके डिजाइंस लोगो को बहुत पसंद आ रहे हैं और इसके बैक कैमरे की खास बात है जो इसे खरीदने के लिए बहुत लोगो का मन बना रही है ।

Oppo Reno 11 Launch Date in India

लंबे समय के बाद ओप्पो एक ऐसा स्मार्टफोन लेकर आ रहा है जिसके बैक पैनल की डिजाइन कुछ अलग होने वाली है, इसे लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली गई है 11 जनवरी 2024 को इसे भारत में लॉन्च किया जायेगा ।

Oppo Reno 11 Display 

एक से एक तगड़े फीचर्स वाले इस फोन में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पिक्सल डेंसिटी 394 PPI है, यह ओलेड स्क्रीन होने वाली है जिसका अनुभव आपको जरूर से पसंद आने वाला होगा ।

Oppo Reno 11 Camera

फ्रंट सेल्फी कैमरा 32MP का एक अच्छा खासा जोरदार कैमरा है, बैक साइड में कैमरा सेटअप आपको खुश करने वाला होगा ओप्पो ने यह नई डिजाइन लाकर एक नया प्रयोग करने की कोशिश करी है यहां 3 कैमरा का सेटअप है, में प्राइमरी कैमरा 50MP है इसके साथ 2 अन्य कैमरे 8MP और 32MP के है ।

Oppo Reno 11 Specifications 

इसके कई सारे फीचर्स के बीच बात करते हैं इसकी परफॉर्मेंस के बारे में जिसमे आप 8GB और 256GB का एक वेरिएंट देखते हैं, यहां मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो अच्छी परफॉर्मेंस देने में सक्षम है स्टोरेज को बढ़ाया नही जा सकता है ।

Certainly! Here is a two-column table with the provided information:

Key SpecsSee Full Specs
Operating SystemAndroid v14
PerformanceOcta core (3.1 GHz, Single Core + 3 GHz, Tri core + 2 GHz, Quad core) MediaTek Dimensity 820 08 GB RAM
Display6.7 inches (17.02 cm) 394 PPI, OLED 120 Hz Refresh Rate
Camera50 MP + 8 MP + 32 MP Triple Primary Cameras LED Flash 32 MP Front Camera
Battery4800 mAh Super Flash Charging USB Type-C Port
Storage256 GB, Non Expandable
SIMDual SIM: Nano + Nano Supported in India
ConnectivityVoLTE Fingerprint sensor USB OTG Support

Oppo Reno 11 Battery Charger

बैटरी के मामले में यह थोड़ा सा पीछे है, इसमें 4800 mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W का टाइप सी चार्जर है जिससे 19 मिनट में 50% तक चार्ज कर सकतें है । हालांकि बैटरी बैक अप काफी शानदार रहने की उम्मीद की जा सकती है ।

Oppo Reno 11 Price in India

अभी इसके प्राइस के बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता, अभी ओप्पो की तरफ से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है, फिलहाल कुछ एक्सपर्ट्स के हवाले से अंदाजा लगाया जा रहा है की इसकी कीमत ₹26,690 हो सकती है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top