इस दिन लांच हो रहा Oppo F25 देगा 67W चार्जर 256GB स्टोरेज जानिए कीमत और फीचर्स 

Oppo F25 5G

Oppo F25 का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन कुछ ही समय में भारत में लॉन्च हो सकता है इसके लॉन से जुड़ी खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं, इस स्मार्टफोन का मुख्य आकर्षण इसका 120Hz वाला डिस्प्ले 64 मेगापिक्सल का कैमरा और एंड्रॉयड 14 वर्जन से लैस होना बताया जा रहा है, बिल्कुल नई डिजाइन में आने वाला यह स्मार्टफोन देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है आई इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं ।

Oppo F25 का डिस्प्ले

इस फोन में एक बड़ा डिस्प्ले है जिसका साइज 6.7 इंच है यह अमोलेड डिस्पले है और इसका रेजोल्यूशन 1080×2412 पिक्सल्स है इसकी पिक्सल डेंसिटी 394 पिक्सल पर इंच है, यह सबसे ब्राइट डिस्प्ले में गिना जाने वाला स्मार्टफोन होगा इसमें 950 निट्स की पिक ब्राइटनेस होगी बताया जा रहा है कि यह एक कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन होगा इसका रिफ्रेश रेट 120Hz से है और 240Hz टच सैंपलिंग रेट होगा ।

Oppo F25 का तगड़ा कैमरा 

यह जबरदस्त स्मार्टफोन आपको एक बढ़िया फोटो और वीडियो क्वालिटी देने में सक्षम है इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है 32 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का एक डेप्थ सेंसर भी दिया हुआ है इसके साथ एलईडी फ्लैशलाइट है और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट सेल्फी कैमरा भी है इन सभी कैमरे से आप 4K 60fps पर अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे ।

Oppo F25 के फीचर्स 

F25 फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट लगा हुआ है इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर है और 8GB की रैम के साथ 256GB की इनबिल्ट मेमोरी कार्ड दी जाती है इसका सिम ट्रे हाइब्रिड है यानी कि या तो दो सिम या फिर एक सिम और एक मेमोरी कार्ड ही लगा पाएंगे । यह फोन 4G 5G और वोल्टी को सपोर्ट करता है इसमें ब्लूटूथ 5.3 का वर्जन दिया हुआ है वाई-फाई और एनएफसी से लैस यह स्मार्टफोन यूएसबी के 2.0 वजन को भी सपोर्ट करता है इसमें आईआर ब्लास्टर भी है और इन सभी से अलग इसमें 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 67 वाट का फास्ट चार्जिंग चार्जर भी है इसमें रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी बताया जा रहा है ।

FeatureOppo F25 5G
Display Size6.7 inches
Display TypeAMOLED
Resolution1080×2412 pixels
Pixel Density394 pixels per inch
Brightness950 nits
Refresh Rate120Hz
Touch Sampling Rate240Hz
Camera SetupTriple Camera Setup
Primary Camera64MP
Secondary Camera32MP
Tertiary Camera8MP
Front Camera32MP (Punch-hole)
Video Recording4K at 60fps
ProcessorMediaTek Dimensity 7050
CPUOcta-core
RAM8GB
Internal Storage256GB (expandable with hybrid SIM/microSD slot)
SIM TrayHybrid (Dual SIM or Single SIM + MicroSD)
5G SupportYes
ConnectivityBluetooth 5.3, Wi-Fi, NFC
USBUSB 2.0
IR BlasterYes
Battery Capacity5000mAh
Fast Charging67W
Reverse ChargingSupported
Operating SystemAndroid 14
Expected Price in India₹23,999

Oppo F25 की कीमत 

प्रीमियम लुक वाला यह स्मार्टफोन देखने में बेहतर है आकर्षक है और इसकी बिल्ड क्वालिटी के मामले में भी है अपने बजट रेंज के सभी स्मार्टफोन को टक्कर देने में सक्षम है यह अभी कुछ ही समय में भारत में लॉन्च हो सकता है इसकी कीमत भारत में 23999 होगी, इसकी कीमत और लॉन्च डेट के विषय में Oppo की तरफ से आधिकारिक पुष्टि होना भी बाकी है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top