Oppo A59 5G Launched: 15 हजार से कम में आ जायेगा ये स्टाइलिश और पावरफुल स्मार्टफोन 

Oppo A59 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस फोन के लिए भारतीय ग्राहक काफी समय से इंतजार कर रहे थे, सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें और लुक्स देखकर कई लोग इसे खरीदने का मन बना चुके है, कम प्राइस में आपको 12GB रैम देने वाले काफी कम ब्रांड्स में से एक अब Oppo भी बन गया है, इसके कुछ खास चीजें जैसे इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले, 720 निट्स की ब्राइटनेस इसे खास बनाती है ।

Oppo A59 5G Display 

जैसे की आपने अभी जाना की इस फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है जिसमे 720 निट्स की ब्राइटनेस लेवल और यह एक 6.59 इंच की एचडी+ डिस्प्ले है जो न तो हाथ में ज्यादा बड़ी समझ में आती है न ही छोटी कह सकतें है, ग्राहक के अनुभव को अच्छा रखने के लिए यह साइज दिया गया है ।

Oppo A59 5G Performance

यह फोन एंड्रॉयड 13 पर चलता है, इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट है, इसके साथ हुए कई वेरिएंट में आता है जिसमे 4GB, 6GB शामिल है इसमें आपको 6GB की वर्चुअल रैम भी मिलती है जिसके साथ ही 128GB की स्टोरेज है जो 1TB तक बढ़ाई जा सकती है । यह 5000 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन है, सुपर VOOC चार्जिंग फीचर से आप इसे 33W के चार्जर से 30 मिनट में 52% तक चार्ज कर सकतें हैं। 

Oppo A59 5G Camera 

हल्की फुल्की फोटोग्राफी के शौकीन लोग भी इसे ले सकतें है, यह एक ड्यूल कैमरा स्मार्टफोन है जो एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आता है, इसमें 13MP का मेन कैमरा साथ में 2 मेगा पिक्सल का एक लेंस भी है सेल्फी के लिए 8 मेगा पिक्सल फ्रंट कैमरा भी शामिल किया गया है ।

Oppo A59 5G Price in India

इसे भारत में 2 रंग में लॉन्च किया गया है इसमें ब्लैक और गोल्डन कलर के विकल्प मिलते है, यह अभी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध हो चुका है, इसकी कीमत अभी के लिए ₹14,999 रुपए है आने वाले समय में कीमत और कम हो सकती है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top