OnePlus Nord N30 SE 5G Launched
चीन की एक और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस ने अपनी लेटेस्ट स्मार्टफोन को यूएई यानी सऊदी अरब में लॉन्च कर दिया है, इसी के साथ इसके फीचर्स और कीमत से जुड़ी जानकारी इंटरनेट पर तेजी से वायरल होने लगी हैं जानिए यह स्मार्टफोन भारत में कितने में मिलेगा और कब इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा ।
OnePlus Nord N30 SE 5G Display & Camera
इस डिवाइस में वनप्लस ने ज्यादा बड़े बदलाव नहीं किए हैं डिस्प्ले आपको 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्पले मिलेगा इसमें पंच होल कट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा होगा और बैक पैनल में एक अच्छा सा कैमरा सेटअप है यहां दो कैमरे मिलेंगे जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेथ सेंसर कैमरा होगा इसके साथ एलईडी फ्लैशलाइट भी है ।
OnePlus Nord N30 SE 5G Features
इसमें मीडियाटेक का डायमंड सिटी 60 20 प्रोसेसर लगा है जो हाल ही में लॉन्च किया गया था यह फोन अपने साथ 4GB की LPDDR4X रैम और 128GB की UFS 2.2 स्टोरेज लेकर आता है इसमें मेमोरी कार्ड लगाकर इसकी स्टोरेज को और भी बढ़ाया जा सकता है, इस फोन में 5000 माह की बड़ी बैटरी है जो 33 वाट के टाइप सी फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर का नाम super VOOC है । फोन में एंड्रॉयड 13 वर्जन पहले से इंस्टॉल मिलता है इसमें ऑक्सीजन ओस 13.1 है इसके अलावा फोन में एनएफसी का सपोर्ट है फोन के साइड में फिंगरप्रिंट स्कैनर है और फोन पूरी तरह से 5G को सपोर्ट करता है ।
Feature | Specification |
---|---|
Display Size | 6.72 inches |
Display Type | Full HD Plus (FHD+) Fluid AMOLED |
Front Camera | 8 MP, Punch-hole |
Rear Camera Setup | 50 MP (Primary) + 2 MP (Depth Sensor) |
Processor | MediaTek Diamond City 60 20 Pro |
RAM | 4 GB LPDDR4X |
Storage | 128 GB UFS 2.2 (Expandable with memory card) |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charging | 33W Type-C Fast Charging (Super VOOC) |
Operating System | Android 13 (with OxygenOS 13.1) |
Additional Features | In-display Fingerprint Sensor, 5G Support |
Colors | Black, Sparkle |
Price in Saudi Arabia | SAR 599 (Approx. INR 13,558) |
OnePlus Nord N30 SE 5G Price in India
इस फोन को अभी सऊदी अरब में लॉन्च किया गया है जल्द ही इसके भारत में लांच होने की उम्मीद जताई जा रही है फोन ब्लैक और स्पार्कल कलर में लॉन्च हुआ है सऊदी अरब में इसकी कीमत 599 अरबी दिरहम है जो कि भारत में लगभग 13558 रुपए होगी ।