OnePlus Ace 3V: कुछ ही समय में भारतीय ग्राहकों को वनप्लस के एक और लेटेस्ट एंड्रॉयड डिवाइस का अनुभव करने को मिल सकता है, यह लेटेस्ट डिवाइस एंड्राइड के 13 वर्जन और इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है इस डिवाइस में 1650 मिनट की ब्राइटनेस है और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा इसी के साथ इस डिवाइस को स्पेशल बनाने के लिए बड़ी रैम और जबरदस्त पावरफुल प्रोसेसर का स्थान किया गया है इसे जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है आज जानिए इसकी कीमत और इसके सारे फीचर्स से जुड़ी जानकारी ।
OnePlus Ace 3V Launch Date in India
यह तगड़ा डिवाइस अभी वनप्लस के लॉन्च लिस्ट में शामिल है वनप्लस की तरफ से अभी इसके बारे में आधिकारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है लेकिन कई प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी वेबसाइट और टेक एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इसे 15 में 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा ।
OnePlus Ace 3V डिस्पले और कैमरा
यह फोन सबसे बेहतर डिस्प्ले के साथ आता है इसमें 1650 निट्स की पिक ब्राइटनेस है जिससे इसे धूप में भी इस्तेमाल करना आसान होता है इसका डिस्प्ले साइज 6.78 इंच का है यह अमोलेड डिस्पले है जिसमें 448 पिक्सल पर इंच की डेंसिटी है और 120Hz का रिफ्रेश रेट यह डिस्प्ले पंच होल सेल्फी कैमरा के साथ आता है जिसमें 16 मेगापिक्सल है और बैक में मुख्य कैमरा 64 मेगापिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा और दो मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर कैमरा है जिसमें OIS का सपोर्ट मिलता है ।
OnePlus Ace 3V फीचर्स से भरपूर
वनप्लस S3 में आपको इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 गन 3 चिपसेट इंस्टॉल्ड मिलता है यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर 12GB रैम और 256GB इनबिल्ट मैमोरी के साथ आता है, इसमें अलग से कोई मेमोरी कार्ड लगाने का सुविधा नहीं है यह फोन 4G 5G और वोल्टी को सपोर्ट करता है । यह फोन 5000 माह की बड़ी बैटरी के साथ आएगा इसमें 80 वाट का फास्ट चार्जिंग टाइप सी चार्ज होगा जो इस फोन को 25 मिनट में 80% तक चार्ज कर सकता है ।
Feature | Specification |
---|---|
Launch Date | Expected on May 15, 2024 |
Display | 6.78-inch AMOLED, 120Hz refresh rate, 448 PPI density, In-display fingerprint sensor |
Camera | Triple Camera Setup: 64MP primary, 8MP ultra-wide, 2MP depth sensor; 16MP front camera |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 chipset |
RAM/Storage | 12GB RAM, 256GB internal storage (non-expandable) |
Battery | 5000mAh, 80W fast charging, Type-C charging |
Connectivity | 4G, 5G, VoLTE support |
Operating System | Android 13 with In-display fingerprint sensor |
Additional Features | In-display fingerprint sensor, 120Hz refresh rate, 80W fast charging, Waterdrop notch |
Expected Price | ₹29,999 (as per smartprix) |
OnePlus Ace 3V Price in India
क्योंकि अभी वनप्लस ने इसके बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है तो इसके कीमत के बारे में बताना मुश्किल है लेकिन प्रसिद्ध वेबसाइट smartprix के मुताबिक इसकी कीमत ₹29,999 रुपए होगी ।