OnePlus 12R Launch Date in India: 5500 mAh बैटरी से तबाही मचाएगा, डिस्प्ले और कैमरा भी है जोरदार 

OnePlus 12R Launch Date: हल्के नीले रंग में OnePlus 12R अपनी खूबसूरती से सभी का मन मोहने के लिए भारतीय बाजार में जल्द एंट्री लेनी की तैयारी कर चुका है, इसकी लॉन्च डेट जारी कर दी गई है 6 फरवरी 2024 को इसे लॉन्च किया जायेगा । इसके स्पेसिफिकेशन एकदम जोरदार है कर्व्ड डिस्प्ले वाला यह फोन 120Hz रिफ्रेश रेट में है इसके अलावा 5500 mAh बैटरी भी इसे अपनी ओर बड़ी संख्या में ग्राहकों को आकर्षित कर रही है ।

OnePlus 12R Display

बड़े साइज में 6.78 इंच का डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 450 पिक्सल पर इंच की डेंसिटी है, इस फोन में आपको कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सिक्योरिटी मिलती है जिससे यह काफी मजबूत डिस्प्ले वाला फोन बन जाता है, यह डिस्प्ले पंच होल है यह पूरी तरह से एमोलेड है और देखने में हल्का सा कर्व्ड डिस्प्ले का आनंद भी देता है ।

OnePlus 12R Specifications

फोन बेहद तगड़ी पावर के साथ आता है, इसका प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 है यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर 64 bit को सपोर्ट करता है, इसके साथ यहां 8GB की LPDDR5X RAM के साथ में 128GB स्टोरेज है और अच्छे ग्राफिस का भी इस्तेमाल देखने को मिलता है । फोन में 5500 mAh बैटरी है और टाइप सी VOOC चार्जिंग पोर्ट भी है इसमें एंड्रॉयड का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम 14 वर्जन का है ।

FeatureDetails
Launch Date6th February 2024
ColorLight Blue
Display6.78-inch curved AMOLED display
Refresh Rate120Hz
Display Resolution450 pixels per inch
Display ProtectionCorning Gorilla Glass Victus 2
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 2, Octa-core 64-bit
RAM8GB LPDDR5X
Storage128GB
Battery5500 mAh
ChargingType-C, VOOC Charging
Operating SystemAndroid 14
Rear CameraTriple Camera Setup: 50MP (Main) + 8MP (Ultra-wide) + 2MP (Macro)
Front Camera16MP
Camera FeaturesAuto Focus, HDR, 20x Digital Zoom, Ultra-wide angle, Macro
Price (Launch)₹39,999 (Expected initial price)
AvailabilityInitially available in Blue color, potential discounts after launch

OnePlus 12R Camera

यह फोन अपने पहले के जैसे ही लुक में है जिससे साफ है इसमें कैमरा सेतुओ में कोई बदलाव नहीं किया गया है, ट्रिपल कैमरा सेट में आपको 50MP+8MP+2MP कैमरे एलईडी के साथ में है, सेल्फी कैमरे में 16MP है, बैक में अल्ट्रा वाइड एंगल और मैक्रो दोनो मिलता है और इसके अलावा कैमरे ने ऑटो फोकस HDR और 20 गुना तक जूम करने जैसे फीचर्स भी मिलते हैं ।

OnePlus 12R Price in India 

यह अभी तक सिर्फ एक ब्लू कलर में लॉन्च होने की खबर सामने आ रही है, लॉन्च होने के बाद इसमें कई सारे डिस्काउंट आदि मिलने की संभावना है, बताया जा रहा है इसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपए होगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top