OnePlus 12 एक और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और सभी काम के फीचर्स लेकर कुछ ही समय में नए साल के मौके पर आपके सामने आने वाला है, लंबी बैटरी से लेकर लेटेस्ट प्रोसेसर और अभी तक के सबसे बेहतरीन डिस्प्ले क्वालिटी को लेकर जल्द ही आपके सामने आने वाला है ।
OnePlus 12 Launch Date in India
OnePlus की तरफ से लगातार सोशल मीडिया पर इस फोन का प्रचार किया जा रहा है, हाल ही में OnePlus ने ट्विटर एक पोस्ट शेयर की जिसमे लॉन्च की तारीख का कोई स्पष्ट एलान नही किया गया है लेकिन पोस्ट में हम साफ देख सकतें है की इसे 2024 के शुरुआत में लॉन्च करने का इशारा है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है और कई एक्सपर्ट्स भी बताते है की इसे 24 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जायेगा ।
OnePlus 12 Display
सबसे बेहतर डिस्प्ले क्वालिटी इस समय जो सभी ब्रांड दे रहें है वह आपको इस फोन में भी मिलने वाली है, यहां आप 6.82इंच की हाई क्वालिटी 510 पिक्सल पर इंच डेंसिटी के साथ फुल AMOLED डिस्प्ले देखेंगे । फोन में रिफ्रेश रेट 120Hz दिया गया है, ज्यादा रिफ्रेश रेट होने की वजह से आपको एकदम मक्खन सा अनुभव देगा ।
OnePlus 12 Specifications
आज कल की बढ़ती जरूरतों के हिसाब से इस फोन को डिजाइन किया गया है यह वाटरप्रूफिंग की रेटिंग IP65 के साथ आएगा, इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर डिस्प्ले को मजबूती देने के लिए गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, फोन पूरी तरह से हाई स्पीड 5G को सपोर्ट करेगा साथ ही OTG भी सपोर्ट करेगा ।
OnePlus 12 Specifications
OnePlus 12 Processor
नए साल में आपको कई सारे ऐसे फोन मार्केट में मिलने वाले है जो लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर को दे रहे है फिलहाल के लिए इसमें भी आपको लेटेस्ट स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 का ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिलेगा, और 256 GB स्टोरेज में 12GB की रैम मिलेगी ।
OnePlus 12 Camera
OnePlus फ्लैगशिप लेवल के कैमरे देने के लिए पहचाना जाता है कैमरे में आपको भले ही नंबर्स कम देखने को किले लेकिन भरपूर फीचर्स और अच्छी क्वालिटी की फोटो ले सकते है बात करें प्राइमरी कैमरा की तो यहां 3 कैमरे है जो की 50 + 48 + 64 मेगा पिक्सल की क्वालिटी देंगे इसके अलावा ड्यूल एलईडी फ्लैश लाइट मिलेगी, फ्रंट में एक पंच होल स्टाइल में 32 मेगा पिक्सल का कैमरे भी मिलेगा ।
OnePlus 12 Battery
बैटरी के मामले में यह आपको थोड़ा ज्यादा देने वाला है इसमें 5400 mAh बैटरी है जिसे सुपर VOOC चार्जिंग फीचर के जरिए 100W के चार्जर से 26 मिनट में फुल चार्ज कर सकते है पोर्ट इसमें यूएसबी टाइप सी का रहने वाला है ।
OnePlus 12 Price in India
इन सभी फीचर्स के साथ इसके लॉन्च की तैयारी OnePlus की तरफ से पूरी हो चुकी है इसकी कीमत भारत में ₹50,690 के आस पास रहने वाली है ।