Bhool Bhulaiyaa 3 Vidhya Balan अक्षय कुमार की फेमस फिल्म भूल भुलैया के सीन्स आपको एक बार फिर से डराने और गुदगुदाने के लिए सामने आने वाले हैं वर्ष 2022 में आपने कार्तिक आर्यन को इस फिल्म में अभिनय करते हुए देखा होगा भूल भुलैया 2 के बाद अब इसके अगली कड़ी भूल भुलैया 3 में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन के भूतनी बनने की अपडेट सामने आई है ।
विद्या बालन और माधुरी बनेगी चुड़ैल
भूल भुलैया सीरीज में जबरदस्त कॉमेडी के साथ डरावने भूत और साए की कहानी हम सभी को काफी समय से हंसाती आई हैं पार्ट 2 में कार्तिक आर्यन ने आपको एक नया अनुभव देने की कोशिश की थी जिसे लोगों ने काफी पसंद किया 2023 में इसके सीक्वल की बात सामने आई थी मेकर्स ने कहा था कि जल्द ही भूल भुलैया 3 देखने को मिलेगी अभी के लिए फिल्म की अपडेट है कि इसमें विद्या बालन को भूतनी के रूप में लाया जाएगा ।
Bhool Bhulaiyaa 3 में माधुरी बनेगी भूतनी
जिया धक धक करने लगा गाने में माधुरी दीक्षित को देखकर उनके फैंस का जिया सच में धक-धक करने लगता है लेकिन जब वह भूल भुलैया 3 में भूतनी का किरदार निभाएंगे तो भी ऐसा ही कुछ होने वाला है माधुरी दीक्षित के इस फिल्म में शामिल होने के लिए अभी कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है हालांकि कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया पर विद्या बालन के इसमें होने की पुष्टि कर दी है ।
Bhool Bhulaiyaa 3 में वापस आएगी मंजुलिका
12 फरवरी 2024 को कार्तिक आर्यन ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा है यह वास्तव में हो रहा है ओरिजिनल मंजुलिका भूल भुलैया के संसार में वापस आ रही हैं विद्या बालन का स्वागत करने के लिए बहुत ही उत्साहित हूं इस दिवाली भूल भुलैया 3 आने वाली है ।
And its happening 🔥
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) February 12, 2024
Og Manjulika is coming back to the world of BhoolBhulaiyaa
Super thrilled to welcome @vidya_balan ❤️🔥
This Diwali is going to be crackling #BhoolBhulaiyaa3 🤙🏻👻@BazmeeAnees @TSeries #BhushanKumar pic.twitter.com/ZsqckmyUl0