Nothing Phone 2a Launch Date का इंतजार काफी लंबे समय से किया जा रहा था ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला यह फोन मार्केट में आते ही बहुत ही कम समय में लोगों की पसंद बन गया और लोग उसके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहने लगे नथिंग फोन वन की सफलता के बाद इसके लेटेस्ट स्मार्टफोन नथिंग फोन टू ए का टीजर ट्विटर पर सामने आया है, यह फोन 27 फरवरी 2024 को लॉन्च हो सकता है, इसे जुड़ी सारी जानकारी के लिए आगे पढ़ें ।
Nothing Phone 2a
बृहस्पतिवार 1 फरवरी 2024 को नथिंग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अपनी 2024 की पहली कम्युनिटी पोस्ट शेयर की जिसमें इस ब्रांड के एक स्मार्टफोन की हल्की सी झलक देखने को मिलती है उम्मीद जताई जा रही है कि यह है अपकमिंग स्मार्टफोन नथिंग फोन 2a है इसे पहले भी कई बार सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर देखा गया है जहां से इसके 45 वॉट फास्ट चार्जर के होने का संकेत मिला था यूएई टीडीआरए सर्टिफिकेशन की एक वेबसाइट पर इसके नाम की पुष्टि हुई थी जहां पता चला था कि इसका नाम नथिंग फोन 2a ही रखा जाएगा ।
Nothing Phone 2a Specifications
इस फोन का संभावित फीचर्स में सबसे खास उसका 32 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा है बैक पैनल पर दो कमरे 50 मेगापिक्सल के हैं जो एलईडी फ्लैशलाइट के साथ आते हैं फोन का डिस्प्ले 6.7 इंच 394 अमोलेड डिस्पले है रिफ्रेश रेट 120 सच होगा ।
Specification | Details |
---|---|
Launch Date | 27th February 2024 (expected) |
Display | 6.7-inch 394 AMOLED, 120Hz refresh rate |
Front Camera | 32 Megapixels |
Rear Cameras | Dual 50 Megapixels with LED flash |
Processor | MediaTek Dimensity 7200 |
RAM | 8GB |
Storage | 128GB Non-expandable |
Battery | 4500mAh with 45W fast charging (Type-C) |
Sensors | Fingerprint and various other sensors |
Price in India | Approximately ₹36,990 (expected) |
इसमें 4500mAh की बैटरी होगी जिसके साथ 45 वॉट फास्ट चार्जिंग टाइप सी पोर्ट वाला चार्जर होगा फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है इस फोन में 8GB की रैम के साथ 128GB नॉन एक्सपेंडेबल इनबिल्ट स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है फोन में फिंगरप्रिंट सहित अन्य कई सेंसर्स भी देखने को मिलेंगे ।
Nothing Phone 2a Price in India
नथिंग ब्रांड समय समय पर अपनी कम्युनिटी पोस्ट के माध्यम से यूजर्स को अपडेट देता रहता है लेकिन अभी इस फोन के विषय में कुछ भी साफ संकेत नहीं दिए है, इसकी संभावित कीमत के बारे में अभी नथिंग ने पुष्टि नहीं की है, बताया जा रहा है की भारत में इसकी कीमत लगभग 36,990 रुपए होगी ।