Nora Fatehi Dance Video इंटरनेट पर तेजी से ट्रेंड करने लगा जब एक डांस रियलिटी शो में नोरा ने किया खतरनाक डांस, इस वीडियो में अभिनेत्री ने कमर थिरकायी तो उनके प्रशंसकों ने इसे हाथो हाथ लिया और कुछ नोरा के समर्थन में तो वही कई सारे लोगो ने इसकी कड़ी निन्दा भी की है ।
Nora Fatehi Dance Video
हाल हीं में डांस प्लस प्रो के एक एपिसोड में नोरा फतेह का डांस उनके लिए मुसीबत बन गया, यूं तो नोरा अपने डांस के लिए ही प्रसिद्ध है लेकिन इस शो में की गई ये परफॉर्मेंस लोगो को पसंद नही आई, इसमें उन्होंने अपने बदन पर पानी डाला और खूब कमर के लटके झटके दिखाए ।
नोरा का वायरल वीडियो
यह वीडियो डिज्नी प्लस हॉटस्टार और नोरा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से कोलेबोरेशन के माध्यम से शेयर किया गया है, इसमें जब नोरा स्टेज पर आती है तो दर्शक तालियां बजाते है तो नाच मेरी गाना भी बजने लगता है जिस पर नोरा और शो के 2 प्रतिभागियों ने साथ में डांस किया
इस डांस में पानी की बोतल लेकर नोरा ने अपने कमर और बदन पर पानी गिराया और ठुमके लगाते हुए डांस किया, उनकी इस परफॉर्मेंस से शो के जज रेमो डिसूजा भी अचंभित रह गए ।
“फैमिली के साथ नहीं देख सकते”… लोगो ने दी प्रतिक्रिया
जैसे ही वीडियो शेयर हुआ लोगो ने इसे खूब जल्दी ही वायरल कर दिया इस पर अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुकी है और अलग अलग इंस्टाग्राम अकाउंट से अब तक करोड़ो बार देखा जा चुका है, लोगो ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा की… फैमिली शो में ये क्या देखना पड़ रहा है। तो वही एक अन्य यूजर ने लिखा की “नोरा ने मेरी रिस्पेक्ट खो दी, यह शो घर वालो के साथ देखने लायक नही बचा” वहीं कई लोगो ने इसे वल्गर और अश्लील भी कहा ।