Nokia X30 5G
Nokia X30 5G, लेटेस्ट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने पर जानिए इसके फीचर्स और कीमत से जुड़ी तमाम बातें। मोबाइल फोन की बात करें तो इस इंडस्ट्री में लंबे समय से नोकिया कंपनी किसी राजा की तरह सब पर राज करती रहती है, कभी पुराने जमाने में नोकिया के स्मार्टफोन छत से भी नीचे गिर जाए तो सुरक्षित बच जाते थे ।
इसकी गजब की मजबूती देख कर लोग इसके प्रति दीवाने हो गए और तभी से नोकिया ने हमेशा अपने स्मार्टफोन के लिए उसकी क्वालिटी को सबसे ऊपर रखा है नोकिया ने हाल ही में एक स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है किसी भी स्मार्टफोन के लॉन्च होने पर सबसे जरूरी हो जाता है की लोगो को उसके फीचर्स की अच्छाई, कमी और उसकी कीमत के बारे में जानकारी देना जिससे की वह खरीदते समय एक अच्छी चॉइस बना पाएं तो आज आप इस Nokia X30 5G Smartphone के सभी फीचर्स के बारे में जानेंगे तो अंत तक बने रहें ।
Also Read : Paper plate business at home – हर महीने ₹30,000 छाप के देती है ये मशीन, ये बिज़नेस शुरू करो घर में
Nokia X30 5g Specifications
Nokia के इस स्मार्टफोन ने फीचर्स के मामले में वन प्लस स्मार्टफोन को भी टक्कर दी है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्युकी नोकिया ने इस बार अपने स्मार्टफोन के बजट को काफी कम रखा है और दमदार फीचर्स दिए है तो चलिए जानते है इसके कौन कौन से फीचर्स है ।
Display & Camera
6.43 इंच की डिस्प्ले वाला यह स्मार्टफोन 409 PPI एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट है, फोन में बैक साइड में 2 कैमरे है जो की 50 MP + 13 MP के है और एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आते हैं, फ्रंट में सेल्फी लेने के लिए 16 MP का कैमरा है जिसकी पिक्चर क्वालिटी काफी बढ़िया है ।
Also Read : Nokia 2660 Flip कीपैड फ़ोन क्यों पसंद कर रहें है लोग
Battery & Performance
4200 mAh की बैटरी जो की आपके एक दिन के काम के हिसाब से दिन भर चलेगी और यह टाइप सी की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है, फोन का प्रोसेसर ऑक्टा कोर स्नैपड्रेगन 695 है जो इसके चलाने के अनुभव को काफी आसान कर देता है, इसमें आपको 8 GB की रैम और 256 GB स्टोरेज मिलेगी जो की नॉन एक्सपेंडेबल है।
यह फोन डबल सिम 5G को सपोर्ट करता है और सिक्योरिटी के लिए आपको फिंगरप्रिंट सेंसर भी देता है, फोन वॉटरप्रूफ IP67 की रेटिंग प्राप्त है तो हल्का फुल्का पानी जाने से फोन को कोई दिक्कत नहीं आने वाली ।
Nokia X30 5G price in India & Review
यह फोन भारत में 7 जून 2023 को लॉन्च किया गया है इसकी शुरुआती कीमत 36,999 रखी गई है आप इसे अमेजन से खरीद सकते हैं जिसकी लिंक नीचे दी गई है ।
अमेज़न से खरीदेंफोन की कीमत के हिसाब से इसके कुछ फीचर्स है जिसमे कमी रखी गई है रिफ्रेश रेट अगर 120Hz देते तो यूजर्स के लिए और ज्यादा फायदेमंद होता है स्टोरेज को एक्सपेंडेबल न रखना कंपनी ने ऐसा क्यों किया है वही जाने, इस प्राइस रेंज में इसकी बैटरी भी कम है इसी प्राइस में आपको ऑनलाइन और भी स्मार्टफोन मिल जायेंगे जो इसमें दिए गए फीचर्स की कमी को पूरी करतें हैं । आपको आज की जानकारी कैसी लगी हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं ।