सस्ता हो गया Nokia G42 5G स्मार्टफोन अब अमेजॉन से मात्र इतनी कीमत पर मिलेगा 50MP कैमरा और 5000mAh बैट्री वाला धांसू स्मार्टफोन 

Nokia G42 5G Discount Price: नोकिया ने काफी समय से भारत में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किए हैं इसी साल 2024 में कई सारे नए फोन नोकिया की तरफ से बाद में दिखने वाले हैं उससे पहले अगर आप एक बढ़िया फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो नोकिया g42 के बारे में जानिए ।

Nokia G42 5G

15 सितंबर 2023 में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन नोकिया के पावरफुल और कंपैक्ट फीचर्स के साथ आता है इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन की चिपसेट इस्तेमाल की गई है और 50 मेगापिक्सल कैमरा काफी शानदार तस्वीर लेने में माहिर है ।

Nokia G42 5G specifications

एंड्रॉयड 13 वर्जन पर काम करने वाला यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस चिपसेट पर चलता है इसमें 6GB रैम और 128GB और 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शंस दिए जाते हैं फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके लिए 20W फास्ट चार्जिंग टाइप सी पिन का चार्जर मिलता है ।

इसमें 6.56 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन है जिस पर 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है और एलईडी फ्लैशलाइट के साथ बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें दो-दो मेगापिक्सल के सेंसर और 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है । इसे आईपी रेटिंग 52 प्राप्त है इसका डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन के साथ आता है फोन ड्यूल वोल्टी और ओटीजी सपोर्ट करता है ।

SpecificationsDetails
Release DateJune 28, 2023
Dimensions
ColorsMeteor Grey, Lavender
Display TypeColor IPS Screen
Size6.56 inches
Resolution720 x 1612 pixels
Refresh Rate90 Hz
Glass TypeCorning Gorilla Glass 3
RAM6 GB
Storage128 GB
Expandable StorageUp to 1 TB
Connectivity5G, Wi-Fi, Bluetooth, USB-C
Camera (Rear)50 MP (Wide), 2 MP (Macro), 2 MP (Depth)
Camera (Front)8 MP
ProcessorQualcomm Snapdragon 480+
Operating SystemAndroid v13
Battery Capacity5000 mAh
Fast Charging20W

Nokia G42 5G Price Amazon Discount offer

ब्लैक पिंक और पर्पल कलर के विकल्प में आने वाला यह फोन 15999 की एमआरपी पर उपलब्ध था जिस पर अमेजॉन ने 22% की छूट दी है अभी खरीदने पर इसके लिए ग्राहकों को 12499 चुकाने होंगे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top