What is K Drama
पिछले कुछ सालों में अपने प्यारे देश भारत में बहुत कुछ बदला है, और अगर आप मनोरंजन जगत से ज्यादा लगाव रखते है तो आपके लिए जानना जरूरी है की भारत में इस समय कोरियन ड्रामा जिसे K Drama भी कहा जाता है यह तेजी से वायरल हो रहा है, कोरियन ड्रामा मुख्य रूप से दक्षिण कोरिया में बने TV शोज और मूवी को कहा जाता है,
बॉलीवुड में अरबों रुपए खर्च करने के बाद भी अब लोगो को बॉलीवुड की फिल्मों की कच्ची स्टोरी और नकली से लगने वाले एक्शन सीन देखने में मजा नहीं आ रहा इसलिए तेजी से लोग कोरियन ड्रामा की ओर आकर्षित हो रहें है, अगर आप भी पहले कभी कोरियन ड्रामा देख चुके है या अभी देखने का मन बना रहें है तो आज के इस लेख को अंत तक पढ़े आज हम आपको दक्षिण कोरिया से प्रसिद्ध K Drama के कुछ नाम बताने वाले है जिनको आप एक बार जरूर देख सकतें हैं ।
Also Read : PM free Laptop yojana 2023 – इस योजना के नाम पर चल रहे फ्रॉड से बच कर रहें जाने क्या है पूरा मामला
K Drama क्यों पसंद करते हैं लोग ?
K Drama के तेजी से भारत में लोकप्रिय होने में सबसे बड़ा कारण है इसकी स्टोरी और प्रस्तुत करने का ढंग । यूं तो भारत में भी कई ऐसे टेलीविजन शो है जो अपनी कहानी को बेहद अच्छे ढंग से कहते हैं लेकिन भारतीय टीवी शो बहुत लंबे समय तक अपनी कहानी को खींचने के लिए बदनाम हो चुके है वही K Drama में आप एक कहानी देखते हो तो मानो यह कहानी आप को खुद से जोड़ लेती है,
Also Read : Nokia 2660 Flip कीपैड फ़ोन क्यों पसंद कर रहें है लोग
इसमें आपको एक बड़ी श्रृंखला देखने को मिलती है जिसमे हर किसी के लिए कुछ न कुछ मिल जाता है । इन ड्रामा सीरीज में आपको Action, Fantasy, Medical, Melodrama, Historical, Romantic Comedy और Thriller Mystery जैसे बहुत कुछ देखने को मिलता है आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्रसिद्ध कोरियन ड्रामा के नाम बताने जा रहें है
K Drama Romantic Comedy:
- Crash Landing on You
- My Love from the Star
- Weightlifting Fairy Kim Bok Joo
Thriller/Mystery:
- Signal
- Stranger
- The Smile Has Left Your Eyes
Historical:
- Moon Embracing the Sun
- Mr. Sunshine
- Empress Ki
Also Read : Mx takatak se paise kaise kamaye – इस app से कमा सकते हैं इतने रुपये तरीका जान लो
Action:
- City Hunter
- Vagabond
- Healer
Fantasy:
- Goblin
- Legend of the Blue Sea
- W: Two Worlds
Medical:
- Doctor Stranger
- Hospital Playlist
- It’s Okay, That’s Love
Melodrama:
- Stairway to Heaven
- Uncontrollably Fond
- Autumn in My Heart