Netflix Annapoorani
नेटफ्लिक्स ने हाल हीं में साउथ की प्रसिद्ध अभिनेत्री नयनतारा की नई फिल्म अन्नापूर्णी को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है, यह फिल्म के साथ एक्ट्रेस पहली बार ओटीटी पर सामने आई थी, इसी के साथ ही अब एक्ट्रेस नयनतारा कानूनी मुसीबत में भी फसने वाली हैं खबर है की उनके और फिल्म के टीम के खिलाफ एफआईआर (FIR) कराई गई है ।
Netflix Annapoorani Controversy
इस विवाद की पूरी बात ये है की फिल्म में एक सीन को लेकर हिंदू धर्म की भावनाएं आहत करने की बात कही गई है, फिल्म के एक हिस्से में आप देखते हैं की एक्ट्रेस ने हिंदू ब्राह्मण लड़की का किरदार निभाया है, और उनका एक डायलॉग है की भोजन का कोई धर्म नही होता, उनको एक सीन में बिरयानी बनानी होती है जिसको लेकर वो कहती है की उनके परिवार को यह बात बुरी लगेगी और भगवान को भी तभी एक एक्टर कहता है की भगवान राम ने वन में घूमते हुए मांस का सेवन किया था ।
यह है पूरा विवाद
भगवान को मांस खाते हुए बोलना हिंदू धर्म के मानने वालो को गलत लगा, एक्ट्रेस बिरयानी बनाने से पहले नमाज पढ़ती है, एक हिंदू महिला को नमाज पढ़ाना और ब्राह्मण की बेटी को मांस वाली बिरयानी बनाते दिखाना और भगवान राम को मांस खाने वाला बताया गया, इसी के चलते हिंदू सेवा परिषद के द्वारा FIR कराई गई इसके अलावा शिव सेना के नेता रमेश सोलंकी ने भी इसके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई ।
Netflix removed Annapoorani
बढ़ते विवाद को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने फिल्म अन्नापूर्णी को अपने प्लेटफार्म से हटा दिया है और जी स्टूडियोज के द्वारा बनी इस फिल्म के लिए zee studios ने विश्व हिंदू परिषद से लिखित माफी भी मांगी है । यह विवाद हिंदू समाज के लोगो द्वारा ट्विटर पर उठाए गए आंदोलन की वजह से सामने आया और फिल्म के नेटफ्लिक्स से हटने के बाद शांत हो रहा ।