Mx takatak se paise kaise kamaye – इस app से कमा सकते हैं इतने रुपये तरीका जान लो

Mx takatak se paise kaise kamaye

यह एक शॉर्ट वीडियो एप है जैसे की यूट्यूब शॉर्ट्स या इंस्टाग्राम रील्स अगर आप MX Takatak चलाते हैं और इस एप से पैसे कमाना चाहते है तो इससे जरूरी कुछ बातें आज के आर्टिकल में बताई जा रहीं है ध्यान से अंत तक पढ़ें ।

Mx Takatak से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस एप पर अपनी एक अच्छी ऑडियंस बेस बना लेना होगा, इसके लिए आप अच्छे अच्छे वीडियो 60 सेकेंड में बना कर समय से अपलोड करते रहें और हमेशा अच्छी क्वालिटी में और अच्छे म्यूजिक के साथ ही वीडियो अपलोड करें जिससे बहुत से लोग आपको फॉलो करेंगे, जब आपके पास 1000 से अधिक फॉलोअर्स हो जाएं तो आप अपने फॉलोअर्स के जरिए पैसे कमाने के लिए इन 3 तरीको पर काम कर सकतें हैं

1 Brand promotion

बड़े बड़े ब्रांड अब टीवी पर अपना ad चलाने के बजाय शॉर्ट वीडियो क्रिएटर्स से ad कराना पसंद करते है जिससे की उनको जल्दी से काफी सारे ग्राहक मिल जाते हैं, आप इन ब्रांड से कांटेक्ट करके उनसे डील कर सकते हो, इसके लिए कई क्रिएटर्स को 1 वीडियो के लाखो रुपए तक मिलते है, यह उनके कितने फॉलोअर्स है उस पर निर्भर करता है ।

2 Sponsorship

यह भी आज कल तेजी से चलने वाला तरीका है जिससे क्रिएटर्स को अच्छी खासी रकम मिल जाती है, अगर आपको किसी वीडियो के लिए स्पॉन्सरशिप मिल जाती है तो इसका मतलब है की आपके वीडियो बनाने का पूरा खर्चा और आपकी फीस सब ब्रांड वाले देंगे बस आपको अपने वीडियो में उनके ब्रांड का नाम लेना होगा या लोगो लगाना होगा जैसे भी वह बताएंगे उसी अनुसार, ऐसा करके भी आप महीने में अच्छे पैसे कमा सकते हैं ।

3 Affiliate Marketing

यह एक ऐसा तरीका है जिसके लिए आपको कभी किसी के पास जाने की जरूरत नहीं होगी आप खुद के दम पर सारा काम करेंगे, इसके लिए आपको अलग अलग प्लेटफार्म जैसे amazon, flipkart पर अपना एफिलिएट अकाउंट बना लेना होगा और वहां से प्रोडक्ट ला कर उसके ऊपर वीडियो बना कर आप उसकी लिंक दे देंगे जिससे वीडियो देखने वाले अगर उस लिंक से कोई भी समान खरीदते है तो आपको उसकी कुछ कमीशन मिल जायेगी, इसके जरिए आप महीने के 50,000 रुपए से 5 लाख रुपए तक भी कमा सकतें हैं। 

Also Read : फिल्म डायरेक्टर कैसे बन सकते है – film director kaise ban sakte hain, इतनी होती है सैलरी

Mx takatak par kitne followers ya like hone par paise milte hain

Mx takatak एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफार्म है जहां पर आप छोटे छोटे वीडियो बनाकर पैसे और नाम कमा सकते हैं, किसी भी प्लेटफार्म से पैसे कमाने के लिए कोई अंक निर्धारित नहीं होता है की इतने फॉलोअर्स या लाइक होने पर आप पैसे कमाने लग जायेंगे हालांकि यह इस पर निर्भर करता है की आपका आपके फॉलोअर्स पर कितना असर पड़ रहा है, अगर आपके 500 फॉलोअर्स है और आपके हर वीडियो पर 200 300 से ज्यादा भी लाइक मिल रहीं है तो इसे एक अच्छा ऑडियंस बेस माना जायेगा, ऐसे ऑडियंस बेस वालो को स्पॉन्सरशिप और ब्रांड प्रमोशन मिल जाता है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं ।

Mx takatak se paise kaise kamaye
Mx takatak se paise kaise kamaye

Mx takatak par paise kab milte hain

अगर आप इस प्लेटफार्म से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इसके MX Takatak refer and earn program के जरिए जल्दी से पैसे कमा सकते हैं, इसके लिए आपको अपने टकाटक अकाउंट में जाकर अपने दोस्तों या किसी भी को यह एप डाउनलोड करने के लिए इनवाइट भेजना होगा, अगर वह आपकी भेजी हुई लिंक से डाउनलोड करके अकाउंट बना लेते है तो आपको प्रति रेफर 50 रुपए तक मिल जायेंगे समय के साथ ऑफर प्राइज कम या ज्यादा हो सकता है । ऐसे रेफर करके आप एक दिन में 500 से 1000 रुपए तक कमा सकते हो ।

Mx takatak par followers kaise badhaye

Mx takatak app पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको पहले तो अपने बनाई हुई वीडियो की क्वालिटी को बेहतर करना होगा, आप किस तरह की वीडियो बनाते हो इसके भी विश्लेषण करना बहुत जरूरी है । अगर दूसरा अकाउंट उसी एप पर तेजी से बढ़ रहा है तो आप उसके वीडियो बनाने के तरीके और किस तरह के हैशटैग लगाने है किस समय पर वीडियो अपलोड करे ताकि ज्यादा लोग लाइक करे ऐसे रिसर्च करनी होगी, शॉर्ट वीडियो एप पर लोग मनोरंजन के लिए आते है अगर आप मनोरंजन हसीं मजाक की वीडियो 60 सेकेंड में अच्छे से बना सकते हैं या कोई जानकारी की वीडियो भी बना सकते है जिससे की ज्यादा लोग आपको फॉलो करें ।

4 thoughts on “ Mx takatak se paise kaise kamaye – इस app से कमा सकते हैं इतने रुपये तरीका जान लो”

  1. Bahut achhi jankari milti hai is site se yh garibo unke bhavisya ko achha bna lene or ma baap ka naam roshn kark hritik roshn bnane ki sikh deti hai yhi ak sunhara avsar hai chhote logo ke paas ki ve bade bne
    Jay hind,jay bhim jaye meme

  2. Baba sahb ka sapna pura karna hai to har dalit ko padna hoga nayi nayi jankari rakhna hoga uske upyogi site ka hamesa upyog karna hoga
    Jay bhim jay meme jay dalit samaj

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top