Munmun Dutta Engagement: राज अनादकत और मुनमुन दत्ता दोनों ने रचाई शादी

Munmun Dutta Engagement:  नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और जबरदस्त पोस्ट में दोस्तो सबसे ज्यादा कॉमेडी वाला शो और सालो चला आ रहा शो जिस शो ने अभी अपने 4000 एपिसोड्स पूरे किए है। जी हा, में बात कर रहा हु तारक मेहता का उल्टा चश्मा की इस शो में आप बबिता जी और टप्पू को जानते ही होंगे। राज अनादकत जो पहले इस शो में थे। इन दोनो के बीच में कई खबरे निकलकर आ रही है, की मुनमुन दुत्ता और राज अनादकत ने Engagement कर ली है। Munmun Dutta Engagement इस टॉपिक को लेकर आज हम इस पोस्ट में चर्चा करने वाले है। तो चलिए अब हम अपनी इस शानदार पोस्ट को शुरू करते हैं।

Munmun Dutta Engagement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की लीड रोल में नजर आने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दुत्ता जिन्हें आप बबिता जी के नाम से भी जानते है। Munmun Dutta Engagement वैसे बबिता जी शो में जेठालाल की क्रश है। लेकिन चर्चा कुछ और ही चल रही है। मुनमुन दूत्ता और टापू उर्फ राज अनादकत के बीच डेटिंग की भी चर्चा चल रही थी। लेकिन न्यूज़ 18 की खबरों के अनुसार मुनमुन दुत्ता और टापू उर्फ राज अनादकत दोनो ने गुपचुप तरीके से रिश्ता खत्म कर दिया है।

Raj Anadkat Enagagement

Raj Anadkat Engagement

न्यूज 18 की एक और रिपोर्ट के अनुसार मुनमुन दत्ता और टापू उर्फ राज अनादकत जो शो में जेठालाल के बेटे का रोल निभा चुके है। Raj Anadkat Engagement मुनमुन दुत्ता और राज अनादकत ने गुजरात के वडोदरा में परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली है। राज अनादकत तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में लास्ट बार दिसंबर 2017 में नजर आए थे। मुनमुन और राज ने सितंबर 2021 में पहली बार एक-दूसरे को डेट किया था। और जबसे यह अफवाह उड़ती आ रही है। मुनमुन इस समय 36 साल की है और राज 27 साल के है। दोनो में 9 साल का फासला है। शो में अब राज अनादकत की जगह कोई और टापू आ गए है। और मुनमुन उर्फ बबिता जी शुरू से ही इस शो का हिस्सा है।

Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.

Thanks For Connecting With Upyogiportal.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top