Valentine special Discount offer के तहत कई सारी स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने दाम घटा रही हैं उन्ही में से एक मोटोरोला ने अपने Moto Razr 40 फोन पर 55,000 का स्पेशल डिस्काउंट ऑफर रखा हुआ है था छूट अमेजन के ऐप पर मिलने वाली है इसे खरीदने से पहले इसके फीचर्स और कीमत की पूरी जानकारी जानिए ।
Motorola Razr 40
फोल्डिंग फोन का चलन इस समय तेजी से बढ़ रहा है और हर एक ब्रांड के फोल्ड होने वाले फोन आज कल देखने को मिल रहे है लेकिन ये बहुत महंगे होते है इसी को देखते हुए मोटोरोला ने वेलेंटाइन डे स्पेशल ऑफर निकाल कर अपने इस फोन Razr 40 पर बड़ा डिस्काउंट रखा है इसकी सारी खास बात और भी जानकारी के लिए आगे पढ़े ।
Motorola Razr 40 Specifications
फोल्डेबल फोन को लेकर अक्सर डर होता है की यह मजबूत नहीं होगा लेकिन Moto Razr 40 में मिलने वाली मेटल बॉडी की वजह से यह काफी सुरक्षित और मजबूत हो जाता है, फोन की परफॉर्मेंस के लिए इसमें मिलता है स्नैपड्रेगन 7 जेन 1 चिप जिसे ऑक्टा कोर प्रोसेसर से पावर किया गया है, इस फोन में 8GB और 256GB रैम रोम का विकल्प है ।
फोन की डिस्प्ले P OLED क्वालिटी में जिसका रेजोल्यूशन 1080×2640 है इसका ब्राइटनेस लेवल 1400 निट्स तक जाता है फोन में HDR+ or 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है डिस्प्ले साइज 6.9 इंच है जो सबसे बड़ी साइज में आता है इसके अलावा इसमें पंच होल सेल्फी कैमरा 32MP है और ड्यूल बैक कैमरे 64MP कर 13MP के हैं फोन में 4200 mAh बड़ी बैटरी के साथ 33W का चार्जर आता है ।
Feature | Details |
---|---|
Body Material | Metal |
Processor | Snapdragon 7 Gen 1 chipset with Octa-core processor |
RAM/ROM Options | 8GB RAM with 256GB ROM |
Display Type | P-OLED |
Display Resolution | 1080×2640 pixels |
Brightness Level | Up to 1400 nits |
Refresh Rate | 144Hz |
Display Size | 6.9 inches |
Front Camera | 32MP punch-hole selfie camera |
Rear Camera | 64MP + 13MP dual cameras |
Battery Capacity | 4200 mAh |
Charging Speed | 33W Fast Charging |
Discounted Price | ₹44,999 (Original Price: ₹1,00,000) |
Where to Buy | Amazon |
Motorola Razr 40 Price Drop
यह फोन अभी तक 1 लाख रुपए की रेंज में मिल रहा था जिसकी डिमांड और ग्राहकों का प्यार देखते हुए कीमत कम की गई है, साथ में वेलेंटाइन डे ऑफर होने की वजह से इसके सीधे 55,000 रुपए की छूट दी गई है अभी अमेजॉन पर इसे 44,999 रुपए में खरीदा जा सकता है ।