2023 में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाला स्मार्टफोन ब्रांड Motorola एक और नए और फीचर लोडेड स्मार्टफोन लेकर आ गया है, यहां आपको कर्व्ड डिस्प्ले से लेकर अच्छा कैमरा हो या फिर बात हो परफॉर्मेंस के लिए अच्छी रैम और स्टोरेज कॉम्बिनेशन की सभी का ख्याल भरपूर रखा गया है, आइए आज जानते है इसके सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से ।
Motorola Edge Plus 2023
इसके डिस्प्ले में 6.67इंच की बड़ी साइज, डॉल्बी विजन OLED डिस्प्ले और 1300 निट्स की सुपर ब्राइट डिस्प्ले जैसी क्वालिटी शामिल है, यह दिखने के साथ सुरक्षा में भी काफी मजबूत है इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की सिक्योरिटी है, स्क्रीन और बॉडी में 20:9 का अनुपात है ।
Motorola Edge Plus 2023 Camera
मोटोरोला अब पिछले काफी समय से अपने कैमरा को काफी हद तक सुधार चुका है इसमें सैमसंग और आईफोन की तरह ब्राइट तस्वीरें खींचना संभव हो गया है यह फोन आपको 50MP मेन कैमरा, 12MP टेलीफोटो लेंस और 50MP अल्ट्रावाइट कैमरा के साथ मिलेगा । यहां ड्यूल एलईडी फ्लैश लाइट है और वीडियो बनाने में आप 8k वीडियो 30fps पर और 4k और 1k वीडियो भी शूट कर पाएंगे । सेल्फी कैमरा 60MP का है जिससे 4K 60fps तक की रिकॉर्डिंग की जा सकती है ।
Motorola Edge Plus 2023 Launch Date in India
Motorola ने अभी तक इसके रिलीज से जुड़ी किसी भी खबर की पुष्टि नहीं की है लेकिन कई तकनीकी विशेषज्ञ और न्यूज पोर्टल की माने तो इस 23 दिसंबर 2023 को लॉन्च किया जायेगा ।
Motorola Edge Plus 2023 Processor
एंड्रॉयड 13 पर चलने वाला यह फोन स्नैपड्रेगन 8 जेन 2 के साथ आने वाला है यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर होगा यह स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 के पहले वाला प्रोसेसर है हालांकि इसकी क्षमता भी बहुत अच्छी है, साथ ही 8GB/256GB रैम स्टोरेज कॉम्बिनेशन ने होने वाला है ।
Motorola Edge Plus 2023 Battery
Motorola Edge 40 सीरीज में इसकी बैटरी को लेकर कई लोगो ने बदलाव के बारे में कहा था तो इस बार इसकी बैटरी बढ़ा कर 5100mAh की गई है, इसके साथ मोटोरोला टर्बो पावर चार्ज का फीचर्स भी देता है जो इसे बहुत ही तेजी से चार्ज करता है । इसका पोर्ट यूएसबी टाइप सी होगा । इसके अलावा यह वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करेगा ।
Motorola Edge Plus 2023 Price in India
Edge 40 सीरीज इस्तेमाल कर चुके लोगो को इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा लग सकती है, अभी इसके बारे में पुख्ता खबर नहीं होने की वजह से एक्सपर्ट्स के हवाले से यह अंदाजन ₹65,490 में लॉन्च हो सकता है ।