मोटरोला करेगा धमाकेदार एंट्री Moto G24 Power फोन में लाया 8,999 रुपए में 50 मेगापिक्सल का कैमरा 

Moto G24 Power 

मोटो g24 पावर मोटरोला का अपकमिंग स्मार्टफोन है मोटोरोला ने पिछले वर्ष कई धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च करके भारतीय मार्केट में कंपटीशन बढ़ा दिया था इस बार फिर से मोटरोला कम दाम में मोटो g24 पावर को लांच कर रहा है यह फोन 10,000 से काम की रेंज वाला होगा और इसमें 8GB रैम 6000 mAh बैटरी जैसे कई धुआंधार फीचर्स होंगे ।

Moto G24 Power लॉन्च को तारीख 

मोटरोला ने इस फोन के विषय में आधिकारिक घोषणा कर दी है ब्रांड का कहना है कि इस फोन को 7 फरवरी 2024 को भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा ।

Moto G24 Power Price

Moto G24 Power डिस्प्ले और कैमरा

यह फोन उन लोगों के लिए है जिन्हें कम बजट में एक दमदार स्मार्टफोन चाहिए इसमें 6.56 इंच की आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी हुई है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz तक सपोर्ट करता है जिसकी वजह से यह काफी स्मूद काम करने में सक्षम है, इसका सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है और बैक पैनल पर दो कैमरे 50 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के हैं ।

Moto G24 Power Price

Moto G24 Power फीचर्स 

यह डिवाइस मीडियाटेक हेलिओ g85 चिपसेट के साथ बनाया गया है इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर है और 4GB और 8GB रैम के ऑप्शन दिए गए हैं दोनों ही रैम पर आपको 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी फोन की बैटरी 6000 माह की है जिसके साथ मोटरोला का टर्बो पावर चार्जिंग फीचर भी है और 30 वाट का चार्जर इसे लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज कर देता है ।

FeatureDetails
ModelMoto G24 Power
Launch DateFebruary 7, 2024
Display6.56-inch IPS LCD, 90Hz refresh rate
Front Camera16 MP
Rear Cameras50 MP + 2 MP dual cameras
ProcessorMediaTek Helio G85 chipset
RAM Options4GB, 8GB
Storage128GB internal storage
Battery6000mAh, Turbo Power Charging (30W)
Operating SystemAndroid 14
ColorsGrey, Blue
WeightNot specified
Price– 4GB RAM variant: ₹8,999
– 8GB RAM variant: ₹9,999

Moto G24 Power प्राइस

यह फोन दो अलग-अलग रैम वेरिएंट और दो अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होगा इसमें ग्रे कलर और ब्लू कलर शामिल है फोन लॉन्च के साथ ही एंड्रॉयड के 14 वजन पर काम करेगा इसमें 4GB रैम वाला वेरिएंट 8,999 रुपए में उपलब्ध होगा जबकि 8GB रैम वाला स्मार्टफोन आपको 9,999 रुपए में मिलेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top