Moto G14 Price in India : बड़ी डिस्प्ले, 50MP कैमरा और 20W चार्जर, सस्ते में मिल रहे सारे फीचर्स

Moto G14 एक बजट रेंज स्मार्टफोन है, जिसमे प्रीमियम लेवल फीचर्स सबसे कम कीमत में उपलब्ध कराए गए हैं, हाल में आपने Motorola के G54 के बारे में कई खबरें पढ़ी होंगी, यह उसी डिजाइन में बनाया गया एक लो बजट रेंज स्मार्टफोन है, इसमें 20W चार्जर 6.5 इंच डिसप्ले और 50MP कैमरे जैसे कई शानदार सुविधाएं हैं ।

Moto G14 Display & Camera 

देखने में यह हुबहू Moto G54 के जैसे लुक में है चाहे वह फ्रंट से पंच होल स्क्रीन की बात हो या फिर बैक पैनल के कैमरा बम की डिजाइन फीचर्स भी कुछ वैसे ही मिलने वाले हैं, 50MP मेन कैमरा और साथ ही 2MP लेंस एलईडी फ्लैश के साथ फ्रंट में 8MP का एक पंच होल कैमरा और स्क्रीन 6.5 इंच की IPS LCD जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz है।

Moto G14 Specification

लो बजट रेंज में होने की वजह से इसमें कुछ फीचर्स कम किए गए है जैसे की प्रोसेसर और बैटरी, यहां आप यूनिसॉक का T616 प्रोसेसर देखते है और 4GB/128GB का एक ही वेरिएंट स्मार्टफोन, बैटरी भी 5000 mAh की जिसमे टर्बो पावर चार्जिंग फीचर है यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ आता है । वाटरप्रूफिंग की रेटिंग IP 52 है और फिंगरप्रिंट और फेसलॉक जैसे कुछ सिक्योरिटी फीचर भी दिए जा रहें हैं ।

Moto G14 Price in India

जैसे की आपने पढ़ा की यह एक लो बजट रेंज के लिए बनाया गया है इसमें एक ही वेरिएंट और एक ही कलर है, इसे अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनो से खरीदा जा सकता है, फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत ₹8,499 है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top