लॉन्च हो रहा है Moto G04 5,000mAh बड़ी बैटरी के साथ कीमत में है सबसे सस्ता जानिए सभी फीचर्स और पूरी जानकारी

Moto G04 Launch Date: मोटरोला बहुत ही तेजी से भारत में अपने पैर पसार रहा है लगातार एक के बाद एक बेहतर से बेहतर फीचर्स वाले स्मार्टफोन लॉन्च करके इसने काफी कम समय में बड़ी जनसंख्या को अपना ग्राहक बना लिया है इसी कड़ी में मोटो g04 को लांच किया जा रहा है जो ₹10000 वाले स्मार्टफोन के सेगमेंट में होगा यह इसी महीने फरवरी में लॉन्च किया जाना है जानिए इससे जुड़ी सभी जानकारी ।

Moto G04 

Moto G04 Launch Date and Price 

मोटरोला की G सीरीज के कई स्मार्टफोन को आपने धमाल मचाते हुए देखा होगा 2023 में लॉन्च किए गए g54 5G ने तो फ्लिपकार्ट पर बिक्री के रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे उसी के बाद यह स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है जो कम दाम में एक एंट्री लेवल बेस्ट बजट स्मार्टफोन है इसमें बड़ी बैटरी और स्मूथ डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है ।

Moto G04 स्पेसिफिकेशन 

Moto G04 Launch Date and Price 

सबसे बेहतर और फास्ट लेटेस्ट एंड्रॉयड के वर्जन 14 से लैस यह स्मार्टफोन 6.6 इंच के 90 हर्ट्स रिफ्रेश रेट वाले आईपीएस एलसीडी स्क्रीन में आता है जिसमें 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा फ्रंट में पंच होल नाच में मिलेगा, इसकी स्क्रीन पूरी तरह से फ्लैट है जिससे इसे चलाने में काफी आरामदायक और पकड़ने में एक बढ़िया फील आएगी ।

फोन का प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है साथ में एक जोरदार पावर का एलईडी फ्लैशलाइट भी है इसमें यूनिसॉक T606 चिपसेट इनबिल्ट में है और 64GB की स्टोरेज एक TB तक एक्सपेंड की जा सकती है यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ में आता है जिसमें टाइप सी पिन का चार्जर मिलेगा हालांकि इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है ।

इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर साइड में है और इसे IP52 रेटिंग प्राप्त है फोन में माली जी 57 ग्राफिक्स इस्तेमाल किया गया है और इसका कैमरा भी 30 फ्रेम पर सेकंड की वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है ।

FeatureDetails
ChipsetUnisoc T606
CPU1.6 GHz, Octa Core Processor
GPUMali-G57 MP1
RAM4 GB
Storage64 GB
Sim TypeDual Sim, GSM+GSM
Dual SimYes
Sim SizeNano+Nano SIM
Display TypeColor IPS Screen (16M Colors)
TouchYes
Size6.6 inches
Resolution720 x 1600 pixels
Refresh Rate90 Hz
Aspect Ratio20:9
PPI~ 266 PPI
Screen to Body Ratio~ 86.3%
NotchYes, Punch Hole
Rear Camera16 MP (Wide Angle) with autofocus
Front CameraPunch Hole 5 MP (Wide Angle)
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
FlashYes, LED
Fingerprint SensorYes, Side
Face UnlockYes
SensorsAccelerometer, Proximity, Compass
Water ResistanceYes, Water-repellent design
IP RatingIP53
GPSYes, with A-GPS, LTEPP, SUPL, GLONASS, Galileo
Connectivity
WifiYes, with wifi-hotspot
BluetoothYes, v5.1, A2DP, LE
USBYes, USB-C v2.0
Battery TypeNon-Removable Battery
Battery Size5000 mAh, Li-Po Battery
Fast ChargingYes, 10W Fast Charging
Operating SystemAndroid v14
ColorsConcord Black, Sea Green, Satin Blue, Sunrise Orange
Release DateJanuary 23, 2024

Moto G04 Launch Date and Price 

इसकी रिलीज डेट के बारे में अभी फिलहाल संभावना जताई जा रही है क्योंकि मोटरोला नहीं इसके बारे में स्पष्ट पुष्टि नहीं की हुई है संभावित है कि यह 15 फरवरी 2024 को भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा और इसकी कीमत लगभग 10,790 रुपए होगी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top