window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

Moto G Power 5G 2024 Price in India: 2 दिन चलेगी बैटरी, इस दिन होगा लॉन्च कीमत जान लो

Moto G Power 5G स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही एक बड़ा दावा करते हुए सामने आ रहा है, इसे पहले Motorola 2023 में कई ऐसे स्मार्टफोन ले कर आया था जिसने मोबाइल इंडस्ट्री को हिला कर एक तगड़ा कंपीटीशन खड़ा किया था Moto G Power 5G का दावा है की अब लैग करने वाले स्मार्टफोन से पीछा छुड़ा कर मोटोरोला के स्मूथ फोन को घर लाने का समय आ गया है । साथ ही ऐसे कई दावे जो इस फोन को स्पेशल बनाते है ।

Moto G Power 5G 2024 Display

Moto G Power 5G मोटोरोला की G सीरीज का ही एक नया डिवाइस है, इसकी ऑफिशियल वेबसाइट से इसके फीचर्स के बारे में जानकारी ली गई है, यह 6.5 इंच की डिसप्ले साइज और 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें ब्रांड की तरफ से कहा गया है की यह चीजों को अल्ट्रा शार्प करके फुल एचडी+ में दिखाने में सक्षम है, साथ ही इसमें बहुत ही कम बेजेल्स का इस्तेमाल किया गया है जिससे डिस्प्ले का साइज और भी आकर्षक और बड़ा दिखाई देता है ।

Moto G Power 5G 2024 Camera

कैमरे में भी Moto G Power 5G ने काफी अच्छी क्वालिटी बनाए रखने की पूरी कोशिश करी है, बैक में 3 कैमरों का सेटअप है जो आपको 50MP+2MP+2MP के कैमरे देते हैं, इसमें 1080p 30fps तक वीडियो रिकॉर्ड की क्षमता दी गई है, साथ में सेल्फी कैमरा 16MP भी 1080p 30fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है ।

Moto G Power 5G 2024 Launch Date in India

Motorola ने अभी रिलीज के बारे में कोई भी खबर सार्वजनिक नहीं की है, हालांकि तमाम एक्सपर्ट्स इसके बारे में अंदाजा लगा रहे हैं की इसे जनवरी के पहले हफ्ते में 2024 में लॉन्च किया जा सकता है ।

Moto G Power 5G 2024 Processor

यह मीडियाटेक के डाइमेंसिट 930 प्रोसेसर के साथ आने वाला है, यह एक 2.2GHz ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जिसके साथ आपको 6GB/256GB रैम स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा ।

Moto G Power 5G 2024 Specifications

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसने एंड्रॉयड 13 का स्टॉक वर्जन मिलेगा जिसके साथ MyUx आपको इसे कस्टमाइज करने के लिए भी कई सुविधाएं देगा, साथ में मोटोरोला का दावा है की इसकी बैटरी सिंगल चार्ज करने पर 2 दिन तक चल पाएगी, इसके साथ 10W का चार्जर और टर्बोपावर चार्जिंग का फीचर भी है ।

 इसके अलावा इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है । यह 2 कलर में आता है जिसमे आपको मिनरल ब्लैक और ब्राइट व्हाइट के विकल्प मिलने वाले हैं ।

Moto G Power 5G 2024 Price in India

इसकी लॉन्च की खबरें आने के बाद ही इसके दाम की भी पुष्टि की जायेगी, अभी फिलहाल उम्मीद लगाई जा रही है की यह भारत में ₹24,590 में बेचा जाएगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top