Monkey Man Movie: प्रसिद्ध और बेहद खूबसूरत अभिनेत्री शोभिता धुलिपाला यूं तो अपनी सोशल मीडिया की तस्वीरों से ही सबका दिल जीत लिया करती हैं लेकिन अभी बात हो रही है फिल्म मंकी मैन से उनके हॉलीवुड में डेब्यू की, फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है जिससे इसकी स्टोरी के बारे में काफी कुछ अंदाजा लगाया जा रहा है, इस फिल्म के दर्शकों को हॉलीवुड के प्रसिद्ध स्टार देव पटेल (Dev Patel) भी हैं ।
Monkey Man Trailer
वेब सीरीज से दर्शकों के दिलो की पसंद बनने वाली शोभिता धुलीपाला (Sobhita Dhulipala) इस फिल्म के साथ हॉलीवुड में एंट्री करने वाली है, अभिनेत्री को आपने The Night Manager, Made in Heaven और Major सीरीज में देखा होगा इसके पहले शोभिता 2013 में भारत की तरफ से मिस वर्ल्ड में शामिल हो चुकी है और 2013 में ही उन्होंने फेमिना मिस इंडिया अर्थ का खिताब भी अपने नाम किया था।
ट्रेलर रिलीज होते ही मिली लाखों तारीफें
यह ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है इसके साथ ही शोभिता ने अपने इंस्टाग्राम पर भी इसे साझा किया है, फिल्म की शूटिंग भारत में ही हुई है और इसकी कहानी ने देव पटेल बचपन के किरदार में होते हैं जहां उनसे उनकी मां छीन ली जाती है और जिसके बाद वह बदले की आग में जलते हुए कहानी को आगे बढ़ाते हैं, फिल्म में आपको भरपूर एक्शन और इमोशन मिलने वाला है, इसे बहुत से लोग पसंद करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहें हैं ।
मंकी मैन का भगवान हनुमान से कनेक्शन इस दिन होगी रिलीज
इस फिल्म की कहानी को भगवान हनुमान की कहानी से प्रेरित बताया जा रहा है, इसमें कई अन्य भारतीय कलाकार नजर आएंगे जैसे सिकंदर खेर, विपिन शर्मा, अदिति कुलकंते, ब्राहिम चाब, और नागेश भोंसले आदि । देव पटेल इसे पहले 2 बार ऑस्कर के लिए भी नामित किए जा चुके हैं फिलहाल मंकी मैन फिल्म की रिलीज डेट 5 अप्रैल 2024 तय की गई हैं ।