window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'G-SQVM26RBY5');

MC Stan: सिंगर Mc Stan का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, जाने पूरी जानकारी

MC Stan: नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी एक और जबरदस्त पोस्ट में आज हम आपको इस पोस्ट में Mc Stan के यूट्यूब चैनल के बारे में बात करने वाले है | क्योकि किसी ने एम स स्टेन का यूट्यूब चैनल हैक कर लिया है | Mc Stan ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम पेज पर स्टोरी पोस्ट करते हुए पब्लिक कोजगरुक भी किया है | उन्होंने स्टोरी में क्या लिखा और उनका यूट्यूब चैनल कैसे हैक हुआ | यह सब आज हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले है | तो चलिए अब हम अपनी इस जबरदस्त पोस्ट को शुरू करते है |

Mc Stan यूट्यूब चैनल हैक

दोस्तों चैनल हैक होना या डिलीट होना यह आज के समय में आम बात हो गयी है | क्योकि बहुत से लोग दुसरो की सफलता को देखकर या उनकी कोई दुश्मनी होती है, तो वो उनका चैनल या किसी सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर लेते है | ऐसे ही सिंगर एम स स्टेन के साथ हो गया है | एम स स्टेन का यूट्यूब चैनल हैक हो गया है | इसकी जानकारी Mc Stan ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी है और Mc Stan ने लोगो को चोक्कना रहने को कहा है | एम स स्टेन के यूट्यूब चैनल पर 9.39 मिलियन सब्सक्राइबर है |

Mc Stan YouTube Channel Hack
image: social media

 

यूट्यूब चैनल हैक

एम स स्टेन ने कहा “किसी ऐड़े बन्दे ने चैनल हैक किया है” | यह Mc Stan की पहली स्टोरी थी | Mc ने दूसरी स्टोरी में लिखा “किसी भी तरह के QR कोड को स्कैन मत करना और किसी भी लिंक पर क्लिक मत करना कुछ भी हैक हो जाता है” |

Mc Stan

एम स स्टेन का असली नाम अल्ताफ सेख है | Mc ने 12 साल की उम्र से ही गाना गाना शुरू कर दिया था | एम स स्टेन के परिवार वालो के यह सब पसंद नहीं आता था | और उनके गाने ज्यादा वायरल भी नहीं होते थे | फिर उन्होंने इंटरनेशनल रैपर्स और हिप हॉप की दुनिया में अपना पहला कदम रखा और आज एम स स्टेन उसी के बदौलत इस मुकाम पर है | और Mc Stan ने बिग्ग बॉस के 16 सीजन के विनर भी रह चुके है | बिग्ग बॉस के चलते एम स स्टेन की फोल्लोविंग और भी ज्यादा बढ़ती रही | और वो आज एक बड़े सिंगर बन चुके है | आपको क्या राय है, क्या एम स स्टेन का यूट्यूब चैनल वापस आएगा |

तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हमने आपको एम स स्टेन के यूट्यूब चैनल हैक होने की पूरी जानकारी बता दी है | अगर आपको इसी प्रकार और भी पोस्ट देखने में दिलचस्पी है तो आप हमारी वेबसाइट के नोटिफिकेशन को ऑन कर सकते है | जिससे हमारी साइट पर आने वाली सभी पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिल चुके और आप उसका आनंद उठा सके | धन्यवाद

Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.

Thanks For Connecting With Upyogiportal.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top