MBA CHAI WALA के बिजनेस करने का तरीका जान के चालू करो यह बिजनेस और खड़ी करो करोड़ों की कंपनी, MBA CHAI WALA का नाम आपने जरूर ही सुना होगा एक 25 साल का लड़का मात्र 5 साल की मेहनत से आज 100 करोड़ सालाना का व्यापार चलाने लगा, इतना सफर तय करने के लिए जिस रास्ते पर चला गया है उसी तरीके से अगर कोई दूसरा भी अपना बिजनेस चालू करता है तो बहुत ज्यादा चांस है की वो भी अपनी किस्मत बदल सकता हैं, आज हम जानिए ऐसा क्या किया MBA CHAI WALA ने की आज उनका बिजनेस आसमान छू रहा है तो लाखो करोड़ों लोग उनके चाहने वाले भी हैं।
MBA CHAI WALA के नाम से मशहूर प्रफुल्ल बिल्लोरे का नाम इंटरनेट पर बहुत ही लंबे समय तक ट्रेंडिंग में था हर कोई उन्हें जानना चाहता था उनके जैसा बनना चाहता था, लेकिन क्या आपको पता है अपने एक इंटरव्यू में प्रफुल्ल ने अपने बिजनेस की सफलता का राज बताया था और किस तरह मार्केटिंग पर 0 रुपए खर्च करके उन्होंने आज 100 करोड़ की कंपनी बना दी, दरअसल प्रफुल्ल बताते है की वह भी शुरुआती दिनों में खुद के दम पर कुछ करना चाहते थे इसलिए उन्होंने चाय का बिजनेस शुरू किया शुरुआत में बस जरूरी सामान लेकर एक छोटी सी दुकान चालू की ओर अपना दिमाग इस्तेमाल किया ।
MBA Chai Wala Business strategy
प्रफुल्ल बताते है की उन्होंने मार्केटिंग करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया उन्होंने शुरुआती दिनों में अपनी दुकान पर प्रेमी जोड़ों के मुफ्त चाय देनी शुरू की जिसे लोगो ने पसंद किया और सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया पर अपलोड की जिससे लोगो के बीच इसकी जानकारी गई और बहुत से लोग इनकी दुकान पर आने लगे और तमाम समाचार चैनल और अखबार वाले लोग भी इनको दिखाने के लिए सामने आए और बहुत ही कम समय में यह प्रसिद्ध हो गए । इनका यह तरीका इस्तेमाल करके आप भी मुफ्त में मार्केटिंग कर सकते हो और अपने बिजनेस को तेजी से आगे बढ़ा सकते हो ।