खुद का व्यवसाय करना आज हर किसी का सपना होता है लेकिन हम में से कई लोग समय की तलाश में होते है की कब धंधा शुरू किया जाए या फिर कई लोग पैसे की कमी की वजह से अपना खुद का बिजनेस नही चालू कर पाते है, लेकिन अगर आप इंटरनेट पर ढूंढेंगे तो आपको कई ऐसे वेबसाइट मिलेंगी जो निरंतर छोटे व्यवसाय कैसे शुरू किए जाए इसके बारे में बताती रहती है, हमारी वेबसाइट पर भी आप छोटे और कम पैसे से शुरू होने वाले बिजनेस की जानकारी के सकतें है। कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए थोड़ा पैसा इन्वेस्ट करना जरूरी होता है आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहें है जिसमे कम पैसे में आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है और इसके लिए आपको कही बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है ।
दोने पत्तल का बिजनेस Paper plate business
शादी हो या जन्मदिन की पार्टी या फिर कही बाहर स्ट्रीट फूड खाना हो आपने अक्सर पेपर प्लेट को देखा होगा और उस पर दिया खाना खाया होगा, आज कल स्ट्रीट फूड को लोग बहुत पसंद करने लगें है और जिस वजह से दोने पत्तल का व्यवसाय बहुत तेजी से बढ़ रहा है इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बस एक मशीन लेनी होगी जो अमेजन पर मिल जाती है जिसकी लिंक आपको नीचे दी जा रही है ।
कितना मुनाफा होगा इस व्यापार में
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको 10 से 12 हजार में आने वाली एक मशीन लेनी होगी और साथ में प्लेट बनाने के लिए कुछ पेपर भी लेना होगा कुल मिला कर एक बार का खर्च आपका 15 हजार के आस पास का आएगा और इससे आप दिन में 4 5 घंटे काम करके 1000 से 2000 प्लेट बना पाएंगे ।
छोटी और बड़ी प्लेट मार्केट में अलग अलग रेट पर जाती है इस बिजनेस में आपको 50% का मुनाफा रहने वाला है, प्लेट और दोने बनाने के बाद आप अपने पास की किसी स्ट्रीट फूड की दुकान पर या फिर किसी बड़ी दुकान पर जा कर यह बेच सकते है जिससे आपको रोजाना का प्रॉफिट 700 से 800 रुपए रहेगा ।