Lava Storm 5G Launch Date in India: 16GB रैम और 50MP कैमरा वाला फोन, सस्ते में हो रहा है लॉन्च 

Lava Storm 5G आपको इस 2023 के अंत होने से पहले एक दमदार स्मार्टफोन बाजार में देखने को मिल जायेगा, प्रीमियम डिजाइन फ्लैसगिप के टक्कर के फीचर्स और नाम मात्र की कीमत, जी हां इसके 16GB की रैम के साथ 50MP कैमरा 5000mAh बैटरी जैसे कई ऐसी खूबियां है जो एक अच्छे खासे महंगे स्मार्टफोन में मिलती है, आइए इसके बारे में जानते है।

Lava Storm 5G Launch Date in India

पिछले दिनों Lava ब्रांड को काफी मुसीबतों का सामना उठाना पड़ा था, क्युकी सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे ट्रोल किया था, लेकिन उनकी समस्या का हल निकालते हुए लावा ने अपनी इज्जत बचाई और एक नए डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी, यह फोन Lava Storm 5G को 28 दिसंबर 2023 के दिन लांच किया जायेगा ।

Lava Storm 5G Display 

सोशल मीडिया ट्रोल्स में लोगो ने लावा मोबाइल्स में डिस्प्ले की खराबी की शिकायत की थी जिसके बाद उनकी समस्या को हल किया गया है और इस बार lava ने इस फोन के साथ अपने ग्राहकों को और भी अच्छा डिस्प्ले देने की कोशिश करी है जिसमे शामिल है 6.78 इंच बड़ी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट यह एक 396 PPI का IPS LCD पैनल है जिसकी क्वालिटी बेहद शानदार है ।

Lava Storm 5G Camera

बैक पैनल से अगर आप इसे देखे तो एक नजर में यह सैमसंग का फोन नजर आता है, लेकिन इसमें हल्के से बदलाव किए जाने के बाद Lava की ब्रांडिंग के साथ में यह 50+8MP के 2 कैमरा के साथ एक एलईडी फ्लैश लाइट देता है सेल्फी कैमरा 16MP का होने वाला है । सेल्फी कैमरा पंच होल डिजाइन में दिया गया है ।

Lava Storm 5G Specifications

बिना परफॉर्मेंस के किसी भी स्मार्टफोन को इस्तेमाल करना एक बोझ लगता है, यही बात ध्यान में रखते हुए लावा के इस स्मार्टफोन में आपको 8+8GB वाली रैम है इसमें 8GB फिजिकल और 8GB वर्चुअल है जिसे जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जाएगा यहां आपको 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा । इस फोन में OTG सपोर्ट करेगा और फिंगरप्रिंट फेस लॉक जैसे जरूरी सुविधाएं भी दी जाएंगी ।

Lava Storm 5G Battery & Charger 

Lava ने दावा किया है की इसकी बैटरी को स्टैंडबाई मोड पर 300 घंटे तक चलाया जा सकता है जिसका मतलब है एक बार चार्ज करने पर यह लगभग 12 से 14 दिनों का बैकअप देती है इसके साथ आपको 33W टाइप सी चार्जर दिया जायेगा, इसकी बैटरी 5000mAh लिथियम पॉलिमर क्वालिटी की है ।

Lava Storm 5G Price in India

यह सभी फीचर्स अभी तक आपने 15 से 20 हजार वाले स्मार्टफोन में देखी होगी लेकिन जैसा की आपने पढ़ा की यह कम कीमत पर है तो इसे कई लोगो के लिए एंट्री लेवल स्मार्टफोन की तरह बनाया गया है, इसे ₹11,999 में लॉन्च किया जायेगा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top