32MP वाला बजट रेंज में Lava की तरफ से Lava Blaze Curve 5G हुआ लॉन्च – अमेजन पर शुरू हुई बिक्री – Realme 12 को मारी टक्कर

Lava Blaze Curve 5G Smartphone, जिसका भारत में 5 मार्च को लॉन्च किया गया था, अब 11 मार्च से अमेज़न पर उपलब्ध हो चुका है। मात्र 17,999 ₹ की कीमत पर, यह फोन सेगमेंट में पहली बार 3डी कर्व्ड डिज़ाइन का दावा करता है, जो फोन को एक प्रीमियम लुक प्रदान करता है और एक अच्छी पकड़ में मदद करता है । इसकी मुख्य विशेषताओं में 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ FHD+ AMOLED डिस्प्ले, Mediatek Chipset, 64-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5,000 एमएएच की शानदार बैटरी और 16 जीबी तक वर्चुअल रैम के लिए सपोर्ट शामिल है।

Lava Blaze Curve 5G की लॉन्च से भारत के बाजार में खलबली

Blaze Curve 5G के दमदार फीचर्स से समर्टफोन मार्केट में तूफान ला दिया है क्योंकि इसके 2 वर्जन लॉन्च हुए हे जिसमे –

  1.  8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जो की केवल 17,999 ₹ की कीमत पर उपलब्ध है।
  2.  8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट जो की 18,999 ₹ की शानदार प्राइस प्वाइंट पर उपल्ब्ध है।
Lava Blaze Curve 5G की लॉन्च से भारत के बाजार में खलबली
Lava Blaze Curve 5G की लॉन्च से भारत के बाजार में खलबली

इसी के साथ यह फोन Amazon Shopping App India के उपर आसानी से उपलब्ध हो रहा है और इसमें 2 Colour विकल्पों में भी उपलब्ध है – विरिडियन ग्लास और आयरन ग्लास 

Lava के Blaze Curve 5G के Highlights

RAM 8 GB
Processor MediaTek Dimensity 7050
Rear Camera 64 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera 32 MP
Battery 5000 mAh
Display 6.67 inches (16.94 cm)

Lava Blaze Curve 5G स्मार्टफोन का डिस्प्ले केसा है?

अगर बात करे इसके डिस्प्ले की तो Lava Blaze Curve 5G में शानदार 6.67-इंच FHD+ AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स की उच्चतम ब्राइटनेस में कमाल की ब्राइटनेस के साथ उपलब्ध है।

इसकी कर्व्ड डिस्प्ले इस प्राइस सेगमेंट में पहली बार आई है और यही इसका सबसे अट्रेक्टिंग फीचर है जो लोगो को बहुत पसंद आ रहा है।

प्रोसेसर और स्टोरेज

स्टोरेज के मामले में तो भयंकर रूप से Lava ने MediaTek Dimensity 7050 चिपसेट है और यह फोन 2 वेरिएंट – 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB में आता है जो की इस प्राइस रेंज में बहुत किफायती और अच्छा है। इसी के साथ परफॉर्मेंस बूस्ट करने के लिए 8GB वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी इसमें डाला गया है।

इस स्मार्टफोन का कैमरा सेटअप

इस फोन में अच्छा क्वालिटी और बढ़िया फोटो खेचने लायक कैमरा सेटअप दिया गया है जो इस प्राइस में नॉर्मल माना जायेगा ।

  • 64MP प्राइमरी कैमरा
  • 8MP वाइड-एंगल
  • 2MP मैक्रो कैमरा
  • 32MP का फ्रंट कैमरा

अच्छे कैमरा के साथ अच्छा वीडियो क्वालिटी और फोटो क्वालिटी एक बजट रेंज स्मार्टफोन के लिए काफी सही माना गया है।

स्मार्टफोन के बैटरी स्पेक्स, चार्जिंग कैपेसिटी, सॉफ्टवेयर वर्जन

5,000mAh की बैटरी के साथ आने वाला Lava Blaze Curve 5G चार्जिंग में 33W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है जो केवल 90 मिनट में 0 से 100 % चार्ज हो सकता है।

एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड यह स्मार्टफोन में सॉफ्टवेयर अपडेट्स के लिए 3Y तक के लिए कंपनी ने वादा किया है और साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है और आपके ऑडियो को और बेहतर तरीके से प्रदर्शित करने के लिए इसमें डॉल्बी एटमॉस स्पीकर लगाए गए है। सिक्योरिटी की बात करे तो इसमें In-Display Fingerprint है जो काफी अच्छा परफॉर्मेंस देता है और मोबाइल को एक प्रीमियम लुक देता है।

इस फोन में कोई भी ब्लोटवेयर नहीं मिलेगा और स्टॉक एंड्रॉयड के साथ इस फोन में आपको 2 OS updates भी मिलेंगे। आकर्षक कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आने वाला यह फोन Realme के Realme 12 + 5G को अच्छी खासी टक्कर दे रहा हे जहा Realme ने अपने फोन में Andorid 14 पर आधारित Realme UI ke update ko शामिल किया है। हालांकि प्राइस रेंज 20 हजार से ऊपर जाने के कारण ये इस लीक सेगमेंट में नहीं लड़ पाएगा।

इसके अलावा इस फोन में UFS 3.1 स्टोरेज और लेटेस्ट LPDDR5 RAM ही मिलेगी और इसके साथ वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2,डबल सिम स्लॉट और 189 ग्राम के हल्के वजन से ये फोन एक संधारण मिडिल क्लास व्यक्ति के लिए काफी सही है।

Stay updated with all the news by following Upyogi portal on Telegram, and Whatsapp Channel.

Thanks For Connecting With Upyogiportal.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top