Lava Blaze Curve 5G सबसे सस्ता कर्व्ड डिस्प्ले का फोन फरवरी में हो रहा है लॉन्च जानिए कीमत, फीचर्स और लॉन्च की तारीख 

Lava Blaze Curve 5G Launch Date एक और कर्व डिस्प्ले का फोन भारत में इसी महीने फरवरी में लॉन्च होने की कतार में खड़ा है, लावा इस फोन के साथ सबसे सस्ते में कर्व्ड डिस्प्ले का फोन लेकर सामने आ रहा है यह 15,000 से कम वाले स्मार्टफोन की कैटेगरी में आने वाला है जानिए इसके बारे में फीचर्स लॉन्च डेट और कीमत की पूरी जानकारी ।

Lava Blaze Curve 5G

लावा की ब्लेज सीरीज को लगातार अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है 5G नेटवर्क की भारत में एंट्री के साथ आया Blaze 5G फोन काफी ज्यादा बिक्री कर चुका है इसी के बाद अब उसी रेंज में कर्व्ड डिस्प्ले का मजा भी ग्राहकों को देने के लिए तैयार है इसमें 8GB की रैम होना भी एक खास फीचर है ।

Lava Blaze Curve 5G Launch Date and Price in India

Lava Blaze Curve 5G Specifications

सबसे पहले इसके कर्व्ड डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.78 इंच की बड़ी एमोलेड डिस्प्ले होगी फोन के फ्रंट में सेल्फी कैमरा 8MP का है और प्राइमरी कैमरा 50MP के साथ 8MP वाइड एंगल कैमरे भी हैं ।

Lava Blaze Curve 5G Launch Date and Price in India

इस फोन की 5000 mAh की बैटरी के लिए 18W चार्जर है इससे इसको फास्ट चार्जिंग फीचर के जरिए कम समय में चार्ज किया जा सकता है फोन की रैम 8GB और स्टोरेज 128GB की है इसमें डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट मिलता है, इसमें इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा ।

FeatureDetails
Display Size6.78 inches
Display TypeAMOLED
Front Camera8MP
Rear Camera50MP primary + 8MP wide-angle
Battery Capacity5000 mAh
Charging Speed18W Fast Charging
RAM/Storage8GB RAM + 128GB Storage
ProcessorDimensity 7050 chipset
Additional FeaturesIn-display fingerprint sensor
Launch DateFebruary 10, 2024
Expected Price (India)₹14,999

Lava Blaze Curve 5G Launch Date and Price in India

इसे कई सारी टेक्नोलॉजी वेबसाइट्स पर काफी समय पहले देखा गया था जिससे इसके भारत में आने की उम्मीद जताई गई है संभावित है की इसको 10 फरवरी 2024 को भारत में लॉन्च कर दिया जायेगा जिसके बाद इसकी कीमत 14,999 रुपए होना संभावित है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top