Lava Blaze 5G फ़ोन पर अच्छे खासे डिस्काउंट का इंतजार कर रहें लोगो के लिए सही समय आ गया है, भारी छूट देते हुए अब इसे 39% कम दाम में खरीदा जा सकता है अमेजॉन की सेल खत्म होने के बाद भी इस डिवाइस को सस्ते में दिया जा रहा है जानिए इसके फीचर्स, कीमत और डिस्काउंट से जुड़ी सारी जानकारी ।
Lava Blaze 5G
लावा ने काफी समय पहले इस फोन को लॉन्च किया था भारत में 5G नेटवर्क की एंट्री होते ही इस फोन ने भी एंट्री ली थी, ग्रीन और ब्लू कलर के साथ मिनिमल डिजाइन और पतली सी बॉडी में यह फोन 50MP का कैमरा लेकर आता है और बड़ी बैटरी होने की वजह से इसे खरीदना एकदम फायदे मंद होने वाला है ।
Lava Blaze 5G Specifications
मिनिमल डिजाइन और साधारण लेकिन आकर्षक बिल्ड में यह फोन एक नॉर्मल यूजर की जरूरत के लिए सभी फीचर्स से लोडेड है इसके अंदर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और 3 रैम के विकल्प है जिसमे 4/6/8GB रैम के साथ में 128GB स्टोरेज मिलती है सभी में स्टोरेज 1TB तक बढ़ाई जा सकेगी ।
इन सभी के अलावा फोन में 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले 8MP फ्रंट कैमरा बैक पैनल पर 50MP मुख्य कैमरा और 2MP+0.03MP के कैमरे एलईडी फ्लैश के साथ आते हैं इसमें 5000 mAh बैटरी है जिसपर लावा का दावा है की इसे 50 घंटे तक टॉकटाइम और स्टैंडबाई पर 588 घंटे इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Feature | Details |
---|---|
Display Size | 6.78 inches |
Display Type | AMOLED |
Front Camera | 8MP |
Rear Camera | 50MP primary + 8MP wide-angle |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charging Speed | 18W Fast Charging |
RAM/Storage | 8GB RAM + 128GB Storage |
Processor | Dimensity 7050 chipset |
Additional Features | In-display fingerprint sensor |
Launch Date | February 10, 2024 |
Expected Price (India) | ₹14,999 |
Lava Blaze 5G Price Drop
फोन की प्राइस रेंज पहले 14,999 रुपए चल रही थी जिस पर 39% डिस्काउंट दे कर अमेजन पर अभी इसे 9,299 रुपए दे कर खरीदा जा सकता है।